ट्रायबल हॉस्टलों में होगी सर्जरी, शिक्षक बने अधीक्षक हटेंगे ; आयुक्त ने जारी किए आदेश, अधीक्षकों में हड़कंप

problems in Tribal hostel in mp
ट्रायबल हॉस्टलों में होगी सर्जरी, शिक्षक बने अधीक्षक हटेंगे ; आयुक्त ने जारी किए आदेश, अधीक्षकों में हड़कंप
ट्रायबल हॉस्टलों में होगी सर्जरी, शिक्षक बने अधीक्षक हटेंगे ; आयुक्त ने जारी किए आदेश, अधीक्षकों में हड़कंप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर के नए आदेश ने हॉस्टलों में हड़कंप मचा दिया है। तीन साल से ज्यादा के समय से हॉस्टलों में अधीक्षक का काम देख रहे शिक्षकों को तुरंत ही हटाने के आदेश जारी किए हैं। इन निर्देशों के बाद सेटिंग से अधीक्षक बने इन शिक्षकों को फिर से स्कूल में जाकर पढ़ाना पड़ेगा। जल्द ही हॉस्टलों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा।
आयुक्त के नए आदेशों में स्पष्ट है कि जिन शिक्षकों को अधीक्षकों की कमी के चलते प्रभार सौंपा गया था। उन्हें स्कूलों में वापस करते हुए उनकी जगह नई पदस्थापना करनी होगी। तीन साल के बाद ही इन शिक्षकों को फिर से अधीक्षक बनाया जा सकेगा। वहीं जो अधीक्षक एक ही हॉस्टल में तीन साल से ज्यादा का समय बीता चुके हैं। उन्हें भी तुरंत ही दूसरे हॉस्टल में पदस्थ करने के निर्देश दिए गए हैं।
संविदा वर्ग-2 के शिक्षकों को मिलेगी कमान
अधीक्षकोंं की पदस्थापना को लेकर आयुक्त ने आदेश दिए है कि सिर्फ संविदा वर्ग-2 के शिक्षकों को ही हॉस्टल अधीक्षक बनाया जा सकेगा। अभी तक सेटिंग से कोई भी शिक्षक हॉस्टल अधीक्षक का प्रभार ले लेता था।
महिला कर्मी ही होगी तैनात
पिछले दिनों आदेश जारी हुए थे कि गल्र्स हॉस्टल में सिर्फ महिला कर्मचारियों की ही नियुक्ति की जाए, लेकिन इन आदेशों के बाद भी अधिकांश हॉस्टलों में पुरूष कर्मचारियों की तैनाती की गई। जिस पर आयुक्त ने तुरंत ही आदेशों का पालन करने के लिए कहा है।
घरों में काम नहीं करेंगे कर्मचारी
आयुक्त के ये भी आदेश है कि अधिकारियों के घरों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी हटाया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी अधिकारी के यहां काम करता पाया जाता है तो उस अफसर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
नहीं चलेगा अप-डाउन
आयुक्त ने छात्रावास परिसर में नहीं रहने वाले हॉस्टल अधीक्षकों को लेकर भी स्पष्ट आदेश दिए हैं। आयुक्त के नए आदेशों में कहा गया कि अधीक्षकों को परिसर के भीतर ही निवास करना होगा। यदि कोई अधीक्षक अप-डाउन करता पाया जाता है तो उसे तुरंत ही हटाया जाएगा।
फैक्ट फाइल
56 आदिवासी आश्रम है जिले में
99 छात्रावासों का हो रहा संचालन

29 एससी जूनियर-सीनियर छात्रावास है संचालित

 

Created On :   15 Sept 2017 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story