सूख रहीं जीवनदायिनी नदियां, बांधों में 30 प्रतिशत बचा पानी

problems of water and drought in nagpur district maharashtra
सूख रहीं जीवनदायिनी नदियां, बांधों में 30 प्रतिशत बचा पानी
सूख रहीं जीवनदायिनी नदियां, बांधों में 30 प्रतिशत बचा पानी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। फरवरी माह से ही जिले में जलसंकट गहराता नजर आ रहा है। अत्यल्प बारिश के चलते नदी और बांधों का जलस्तर काफी कम हो चुका है।  कन्हान नदी का जलस्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। बुधवार सुबह बीना संगम में नदी का प्रवाह 129 एमएलडी था। यह प्रवाह कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र को पूरी क्षमता से क्रियान्वित करने के लिए काफी कम माना गया है। उत्तर व पूर्व नागपुर की जलापूर्ति इस कारण सुबह बाधित भी रही। आगामी कुछ दिन तक जलापूर्ति प्रभावित रहने की आशंका है। बताया गया कि अपर्याप्त बारिश और तोतलाडोह के ऊपरी हिस्से में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चौराई बांध के क्रियान्वयन के कारण बांध में 30 प्रतिशत से भी कम जल भंडारण शेष है। आगामी गर्मी में पानी की संभावित अतिरिक्त मांग को देखते हुए मनपा व ओसीडब्ल्यू ने जिलाधिकारी सचिन कुर्वे को अतिरिक्त पानी कन्हान नदी में छोड़ने का निवेदन किया है। 

अस्थायी बांध बनाकर रोका जा रहा पानी 
जलसंपदा विभाग द्वारा कन्हान नदी में छोड़े जा रहे पानी को रोकने के लिए मनपा-ओसीडब्ल्यू द्वारा कन्हान नदी में अस्थायी बांध तैयार किया जा रहा है। रेती की बोरी से बांध बनाकर पानी रोका जा रहा है। कन्हान जलशुद्धिकरण में नदी का प्रवाह पूरी तरह इनटेक वेल की ओर मोड़ दिया गया है। अस्थायी बांध बनाकर उपलब्ध पानी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

दाईं नहर से छोड़ा 50 क्यूसेक पानी 
मनपा-ओसीडब्ल्यू के निवेदन पर जिलाधिकारी ने जलसंपदा विभाग को अतिरिक्त पानी छोड़ने के निर्देश दिए थे। इस अनुसार जलसंपदा विभाग ने बुधवार को दाईं नहर से 50 क्यूसेक पानी छोड़ा है। नदी में छोड़ा गया पानी दाईं नहर से एस्केप गेट होते हुए  32 किलोमीटर की  यात्रा कर 72 घंटे में यानी 10 फरवरी को सुबह 10 बजे कन्हान इनटेक वेल में पहुंचेगा। मनपा-ओसीडब्ल्यू ने इस दौरान नियंत्रित जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है। ऐसे में उत्तर और पूर्व नागपुर को कम जलापूर्ति होगी। 

Created On :   8 Feb 2018 12:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story