- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नहीं थम रहा कोयला चोरी का सिलसिला,...
नहीं थम रहा कोयला चोरी का सिलसिला, बार-बार कार्रवाई के बावजूद बेखाैफ जारी है चोरी
डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी। पिछले तीन दिनों में वेकोलि सुरक्षा कर्मियों की मदद से कन्हान पुलिस ने वेकोलि क्षेत्र में दो ट्रक सहित 22 टन काेयला कीमत 37 लाख 20 हजार का माल जब्त किया था। पुलिस ने इस मामले में चार लोगोंे के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। बावजूद इसके अगले ही दिन गोंडेगांव डुमरी मार्ग पर स्थित भाटिया कोल वाशरी के पिछले कोल माफियाओं ने फिर अपने अवैध कोयला टाल शुरू कर कोयले की तस्करी शुरू कर दी है। मंगलवार को वेकोलि के सुरक्षाकर्मी टेकाड़ी काॅलोनी निवासी हरिराम लालमोहन यादव (43) को फोन पर जानकारी मिली कि, कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोंडेगांव भाटिया कोल वाशरी कंपनी का शीतला मंदिर के पीछे अवैध चोरी के कोयले की खरीदी जारी है। उस क्षेत्र में अवैध कोयला माफियाओं की सक्रियता की खबर मिलते ही वेकोलि सुरक्षा कर्मी एमएसएफ तथा कन्हान पुलिस स्टेशन का स्टाफ घटना स्थल पर पहंुचा। जहां उन्हें कोयले के बड़े ढेर नजर आए। यह अवैध चोरी का कोयला िमथुन नडार, भुजंग महल्ले, उमेश पानतावने, फारुक अब्दुल्ला शेख नामक व्यक्तियों का होने की जानकारी मिली। पुलिस ने पेलोडर की सहायता से कुल 54 टन कोयला कीमत 4 लाख 45 हजार रुपए जब्त कर वेकोलि कोल डेपो में जमा किया। फरियादी हरिराम लालमोहन यादव की शिकायत पर कन्हान पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच पुलिस हवलदार शेलके कर रहे हंै।
Created On :   26 May 2022 6:19 PM IST