- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूसरे के प्लॉट को अपना बताकर...
दूसरे के प्लॉट को अपना बताकर रिटायर्ड ऑफिसर को बेचा, 420 का केस दर्ज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अजनी थानांतर्गत एक प्रापर्टी डीलर ने कस्टम विभाग से रिटायर्ड दंपति सहित 14 लोगों के साथ प्लाट बिक्री के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी का नाम सचिन पाटील है। पुलिस ने रिटायर्ड आफिसर शरद श्रीपत की शिकायत पर आरोपी सचिन पाटील के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी ने श्रीपत परिवार के तीन लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
डकार गया 76 लाख 27 हजार की राशि
श्रीपत परिवार से आरोपी ने नकदी व चेक के माध्यम से करीब 76 लाख 27 हजार रुपए लिया। अन्य लोगों से 28 लाख 21 हजार रुपए लिया। आरोपी ने जमीन के असली मालिक पारधी के नाम की जगह को अपनी बताकर बेचने लगा था। उसकी करतूत उजागर होने पर शरद श्रीपत ने अजनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमलवाड़ा वर्धा रोड निवासी शरदचंद्र उर्फ शरद श्रीपत (69) व अन्य लोगों के साथ आरोपी आरोपी सचिन जागोराव पाटील (45) नरेंद्र नगर निवासी ने प्लाट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी की। प्रकरण की जांच कर रहे उपनिरीक्षक वाई इंगले ने बताया कि शरद श्रीपत वास्कोडिगामा में कस्टम विभाग में कार्यरत थे। उनकी पत्नी भी इसी विभाग में कार्यरत थीं।
पहले चलाता था किराना दुकान
श्रीपत दंपति करीब 10 वर्ष पहले सेवानिवृत्त होने के बाद नागपुर में रहने लगे। उनके परिवार में दो बेटे हैं। उनकी शादी हो चुकी है। दोनों बेटे आईटी इंजीनियर हैं। शरद और उनके परिवार के तीन लोगों को सचिन पाटील ने पारधी नामक व्यक्ति की जगह पर डाले गए ले आउट को अपनी जगह बताकर प्लाटों की बुकिंग करने लगा। पाटील ने अपने घर पर कार्यालय शुरू कर रखा है। पहले वह किराना दुकान चलाया करता था। दुकान बंद कर वह प्रापर्टी डीलिंग के कारोबार करने लगा। उसने श्रीपत परिवार के तीन सदस्यों व अन्य 11 लोगों को 1 जनवरी 2010 से 17 जनवरी 2018 के दरम्यान मौजा बेलतरोडी में एक ले आउट पर डाले गए प्लाटों को बेचने का सौदा किया। इस ले आउट में करीब 30 प्लाट डाले गए थे। सचिन ने पारधी नामक व्यक्ति के नाम की इस जगह को खुद की बताकर 14 लोगों को प्लाट बेचने का बिक्री करारनामा किया।
Created On :   19 Jan 2018 12:09 PM IST