- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Property dealer kidnapped to agent, beaten by hand and foot
दैनिक भास्कर हिंदी: दलाल को प्रापर्टी डीलर ने बंधक बनाया, हाथ-पैर बांध कर की पिटाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दलाल को अगवा कर प्रापर्टी डीलर ने दो दिन गोदाम में बंधक बनाकर रखा। प्रकरण को लेन-देन के विवाद में अंजाम दिया गया है। मानकापुर थाने में आरोपी प्रापर्टी डीलर और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। श्रीकृष्ण नगर निवासी विजय राऊत (40) महानगरपालिका व अन्य कामों की दलाली करता है, जबकि आरोपी बंटी उर्फ शिवाजी लक्ष्मण महाजन (45) फरस चौक, मानकापुर निवासी प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। गोरेवाड़ा में उसका गोदाम भी है। कुछ महीने पहले विजय ने घर का टैक्स कम कर देने का झांसा देकर बंटी से तीन हजार रुपए लिए थे। इसके बाद भी उसने टैक्स कम करवाकर नहीं दिया। विजय के टालमटोल रवैये से बंटी को एहसास हो गया था कि उससे कुछ काम नहीं होने वाला है। उसने रुपए ऐंठ लिए हैं। बंटी ने कई बार विजय को अपने तीस हजार रुपए वापस करने के लिए कहा, लेकिन वह टालमटोल करता रहा।
जमकर की पिटाई
घटना के दिन गोरेवाड़ा में अचानक बंटी की मुलाकात विजय से हुई। उस समय भी रुपए लौटाने की बात को लेकर वह उसे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद बंटी ने एक साथी की मदद से विजय को अगवा कर लिया। गोरेवाड़ा परिसर स्थित अपने गोदाम में ले जाने के बाद बंटी ने विजय को बंधक बना लिया। रस्सी से उसके हाथ-पैर बांध दिए। लकड़ी के डंडे और लात-घूंसों से जमकर उसकी पिटाई की। तीन हजार रुपए की वसूली के लिए विजय से उसकी अंगूठी छीन ली गई और उसे 21 हजार रुपए में बेचकर अपनी रकम की वसूली की। इसके बाद विजय को छोड़ दिया। यह बात 14 और 15 तारीख की है। डरे-सहमे विजय ने चुप्पी साध ली थी। इस बीच घटित प्रकरण को लेकर परिजनों से सलाह-मश्विरा कर सोमवार को वह थाने गया। बंटी और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। उसे िगरफ्तार कर थाने लाया गया। मंगलवार की दोपहर को अदालत में पेश कर उसे पीसीआर में भेज दिया गया है। सहायक उपनिरीक्षक विजय नाईक मामले की जांच कर रहे हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 50 लाख की फिरौती के लिए किसान का अपहरण - 6 लाख के इनामी डाकू बबुली गैंग का कारनामा
दैनिक भास्कर हिंदी: अपहरण की शिकार हुई डेढ़ साल की मासूम बच्ची 4 माह बाद आकर गले लगी
दैनिक भास्कर हिंदी: पिस्तौल की नोक पर व्यापारी का अपहरण कर दस लाख की फिरौती, आरोपी फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: युवती को बात करने के बहाने बुलाया और मुंह दबाकर ऑटो में खींच ले गया
दैनिक भास्कर हिंदी: पति के साथ ससुराल जा रही नवविवाहिता को रास्ते से अगवा कर ले गया बाइक सवार