आरेंज सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए 1002 करोड़ का प्रस्ताव-बावनकुले

Proposed 1002 crores for building the city as samart city - Bawankule
आरेंज सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए 1002 करोड़ का प्रस्ताव-बावनकुले
आरेंज सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए 1002 करोड़ का प्रस्ताव-बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत नागपुर शहर का चयन हुआ है। 1002 करोड़ का प्रकल्प प्रस्तावित है। इसमें से केंद्र सरकार से 190 करोड़, राज्य सरकार से 143 करोड़ और स्थानीय निकास संस्था से 50 करोड़, कुल 383 करोड़ रुपए की निधि प्राप्त हुई है। संपूर्ण शहर में सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर, स्मार्ट घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प प्रस्तावित है। नागपुर सेफ और स्मार्ट सिटी प्रकल्प चलाया जा रहा है।

कस्तूरचंद पार्क में हुआ महाराष्ट्र दिवस का मुख्य समारोह
नागपुर मेट्रो का काम गति से शुरू है। नागपुर में मेट्रो निर्धारित समय पर पूरे करने का प्राथमिकता दी जा रही है। घनकचरा व्यवस्थापन में नागपुर शहर देश में उत्कृष्ट है। कचरे से बिजली निर्मिती पर जोर दिया जा रहा है। मलनिस्सारण पर प्रक्रिया कर यह पानी बिजली उत्पादन केंद्र को दिया जा रहा है। बुनियादी सुविधा के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। शहर में बड़े पैमाने पर सीमेंट रास्ते सहित विविध काम शुरू है। महाराष्ट्र राज्य के 58वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कस्तूरचंद पार्क में मुख्य शासकीय समारोह में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे।

कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष निशा सावरकर, विधायक डॉ. डॉ.मिलिंद माने, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, पुलिस आयुक्त के. व्यंकटेशम, जिलाधिकारी अश्विन मुदगल, जिला पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे, स्वतंत्रता सैनिक, न्यायाधीश, ज्येष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि व मान्यवर उपस्थित थे। आरंभ में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस दल की ओर से परेड कमांड परीविक्षाधीन पुलिस उपअधीक्षक विशाल ढोले ने सलामी दी।

बावनकुले ने कहा कि नागपुर शहर की विश्व में सबसे सुंदर शहर के रुप में गणना होने जा रही है। सबके लिए घर का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृहनिर्माण का महत्वकांक्षी कार्यक्रम शहर अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है। उद्योग क्षेत्र बाबत पालकमंत्री ने कहा कि मिहान प्रकल्प को गति दी गई है। सूचना तकनीक क्षेत्र में देश की नामी संस्थाओं ने अपना उद्योग शुरू किया है। जिस कारण नागपुर शहर व विदर्भ के बेरोजगारों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा एरोस्पेस पार्क के माध्यम से नागपुर विश्व नक्शे पर आएगा।

नागपुर शहर के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए टाटा ट्रस्ट के माध्यम से शहर के 29 अस्पतालों में सुधार किया जा रहा है। एम्स, कैंसर इंस्टिट्यूट सुपर स्पेशालिटी, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय के माध्यम से अच्छे दर्जे की सुविधा के लिए निधि दी गईहै। बावनकुले ने कहा कि कृषि क्षेत्र के शाश्वत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते समय पानी, बिजली, शिक्षण, रोजगार व स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधा निर्माण कर नागपुर शहर व जिला राज्य में विकास के सभी क्षेत्र में अग्रसर बनाया जाएगा। अग्रसर रहकर स्मार्ट जिला के रुप में पहचान बनाई जाएगी।

सर्वोत्कृष्ठ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
समारोह में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मान चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर गौरवान्वित किया गया। शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे शहीद सम्मान योजना अंतर्गत शहीद जवानों की वीर पत्नी को राज्य परिवहन महामंडल की ओर से आजीवन मुफ्त यात्रा सुविधा योजना के स्मार्ट कार्ड अनुराधा एस. देव, प्रीतम हरबंस कौर, स्मिता शशिकांत जुनघरे को पालकमंत्री के हाथों दिया गया। आदर्श तलाठी पुरस्कार सुनील सीताराम मोवाडे, भिवापुर तहसील को नगद 5 हजार व प्रमाण पत्र दिया गया। भारत स्काऊट गाइड जिला कार्यालय की ओर से मिठी मनोज राठी, गर्गी राहुल कुलकर्णी, निधि विजय भोयर, श्रावणी लक्ष्मीकांत पाटील को राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण बाण पुरस्कार दिया गया। 
  
 

Created On :   2 May 2018 3:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story