कांग्रेस में नहीं थम रहा आरोपों का दौर, मुत्तेमवार-ठाकरे के विरोध में हुई बैठक

Protest against Muttemwar and Thackeray in City congress meeting
कांग्रेस में नहीं थम रहा आरोपों का दौर, मुत्तेमवार-ठाकरे के विरोध में हुई बैठक
कांग्रेस में नहीं थम रहा आरोपों का दौर, मुत्तेमवार-ठाकरे के विरोध में हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगर कांग्रेस में आरोपों का दौर थम नहीं रहा है। शनिवार को मनपा के पूर्व सत्तापक्ष नेता और शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत कुंभलकर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पूर्व नगरसेवकाें के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। किशोर जिचकार के कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार व शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे की आलाेचना की गई। पूरे मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से नई दिल्ली में जाकर मुलाकात करने का भी निर्णय लिया गया।

बताया भाजपा की बी-टीम
पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी को भेजे गए नोटिस व पूर्व सांसद गेव आवारी पर लगाए गए आरोपों का निषेध भी किया गया। मुत्तेमवार व ठाकरे को भाजपा की बी टीम के नेता बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की गई। बैठक में मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति विजय बाबरे, राजेश जरगर, दीपक कापसे, चंदू लांजेवार, सतीश देऊलकर, अरुण डवरे, मंसूर खान, अनिल मछले, बाबा वकील, मोहम्मद कलाम समेत अन्य कार्यकर्ता थे।

क्या-क्या कहा
विलास मुत्तेमवार ने चिमूर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस का सत्यानाश किया। 1998 में मुत्तेमवार नागपुर में आए उसके बाद कांग्रेस के नगरसेवकों व पदाधिकारियों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ। मुत्तेमवार का व्यवहार कार्यकर्ताआें के प्रति सदैव बेरुखा रहा। पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार को जीतने नहीं दिया गया। अशोक धवड, रणजीत देशमुख, अनीस अहमद को पराजित कराने के लिए मुत्तेमवार ने कार्य किए। 2016 के विधानपरिषद चुनाव में भाजपा के गिरीश व्यास को निर्विरोध जिताया गया। 

Created On :   11 Feb 2018 5:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story