पालकमंत्री केदार और विधायक कांबले का पुतला फूंका

Protest against the construction of petrol pump, effigy of foster minister Kedar and MLA Kamble burnt
पालकमंत्री केदार और विधायक कांबले का पुतला फूंका
पेट्रोल पंप निर्माण का विरोध पालकमंत्री केदार और विधायक कांबले का पुतला फूंका

डिजिटल डेस्क, वर्धा। देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की जंयती के दिन शहर के विविध चौराहो पर रविवार 14 नवंबर को पुलिस मुख्यालय के ग्राउंड पर निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप के विरोध में रिपब्लीकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मुनेश्वर के नेतृत्व में जिले के पालकमंत्री सुनील केदार और देवली-पुलगांव क्षेत्र के विधायक रणजीत कांबले के प्रतीकात्मक पुतले का दहन कर प्रशासन के विरोध में नारे लगाए। साथ-साथ पेट्रोल पंप को स्थलांतरित की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान पवनार और सेवाग्राम चौक में प्रदर्शन करने वाले 14 कार्यकर्ताओं के खिलाफ सेवाग्राम थाना में धारा 285, 134 के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दे कि पुलिस मुख्यालय के ग्राउंड पर निर्माण किए जा रहे पेट्रोप पंप के विरोध में चल रहे पेट्रोल पंप हटाव कृति समिति द्वारा आंदोलन को रविवार 14 नवंबर को 60 दिन पुरे हो गए हैं। जिसके चलते कृति समिति से जुड़े आंबेडकरी संगठन ने शहर में विविध जगहों में पवनार, आर्वी नाका, सिंदी मेघे, कृषि उपज बाजार समिति के सामने और अंबिका चौक पर पर जिले के पालकमंत्री और विधायक रणजीत कांबले के पुतले को दहन कर पेट्रोल पंप निर्माण का निषेध जताया। पवनार के चौराहे पर किए गए आंदोलन के दौरान भीम टाईगर सेना के तहसील अध्यक्ष विशाल नगराले, रवींद्र चाटे, गणेश खेतकर, जीवन चाटे, रजत नगराले, प्रवीण पाटील, शंकर जिंदे, वासुदेव खोब्रागडे, राहुल जीवने, सुधाकर नगराले, गोलू नगराले, अनिल कोटांगले, रेखा नगराले समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

आंदोलनकारियों पर मामला दर्ज

पवनार और सेवाग्राम चौक में पुलिस मुख्यालय के ग्राउंड पर निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप के विरोध में जिले के पालकमंत्री और देवली-पुलगांव क्षेत्र के विधायक का पुतला दहन करने पर पवनार चौक से 7 और सेवाग्राम चौक से 7 कृति समिति के कार्यकर्ता जिसमें विशाल नगराले, रंजित नगराले, गणेश खेलकर, पांडुरंग कुत्तरमारे, रवि चाटे, उमेश शत्रुघन, जिवन चाटे, तुषार उमाले, राहुल गजभीये, धीरज बनसोड, अमर ताकसांडे, वैभव निखारे, शुभम इंगले, वैभव कदम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

तो करेंगे जेल भरो आंदोलन
 

महेंद्र मुनेश्वर, रिपाई विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष केे मुताबिक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के बाजू में पुलिस मुख्यालय के ग्राउंड पर निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप को स्थलांतरित किया जाए। अगर मांग को प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में कृति समिति जेल भरो आंदोलन करेगी।

 

Created On :   15 Nov 2021 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story