- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- विद्यार्थियों और अध्यापकों की...
विद्यार्थियों और अध्यापकों की मांगों को लेकर धरना
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। विद्यार्थी, अध्यापकों की लंबित मांगो को लेकर राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति जिला शाखा ने सोमवार को जिप कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया। लंबित मांगो में जिप की शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त गणवेश दिया जाए, किशोरियों को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरित करें, शिक्षण सेवकों का मानदेय प्रतिमाह 25 हजार रुपए करें, 1 नवंबर 2005 से सेवा में नियुक्त अध्यापक और कर्मियों को पुरानी पेंशन लागू करें, अध्यापकों के डीसीपीएस से कटौती की गई रकम में हुई गड़बड़ी दूर करंे, अध्यापकों के आंतरजिला तबादलों के लिए रखी गई कठिन शर्तें दूर कर उनके तबादला प्रक्रिया शुरु करें आदि प्रमुख मांगो के लिए दिनभर धरना दिया। आंदोलन में संगठन के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर नाकाडे, गजानन देऊलकर, किशोर सरोदे, विलास गुल्हाणे, देवेंद्र चांदेकर, सुनीता जतकर, अर्चना भरकाडे, राधेशाम चेले, मुकेश भोयर आदि शामिल थे।
Created On :   2 Nov 2021 12:49 PM GMT