एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने किया चक्काजाम

Protest in protest against Atrocity Act, protesters stops transportation
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने किया चक्काजाम
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने किया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाल्मीकि समाज द्वारा किए गए भारत बंद का असर नागपुर में मिला-जुला दिखाई दे रहा है। प्रदर्शनकारियों ने इंदौरा चौक में टायर फूंककर एक्ट का विरोध किया जबकि  संविधान चौक में चक्काजाम किया गया।जिससे काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। आंदोलन को देखते हुए बस एवं निजी वाहनों के आवागमन को कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिया गया है।  

विभिन्न संगठनों का समर्थन
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एट्रोसिटी एक्ट के फैसले के विरोध में सोमवार को वाल्मीकि समाज द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया था । बंद को अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है। उपराजधानी में बंद को देखते हुए नागपुर पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर तगड़ा बंदोबस्त किया है इसके बावजूद दोपहर 11 बजे से ही प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए। कामठी रोड स्थित इंदौरा चौक में टायर जलाकर फैसले के विरोध में रोष व्यक्त किया गया। इससे कामठी मार्ग पर जाने वाले वाहनों को रोका गया।यही हाल संविधान चौक का रहा। प्रदर्शनकारी चौक के बीचोंबीच आकर बैठ गए।शहर के अन्य स्थानों भी प्रदर्शनकारियों ने घूम-घूम कर दुकानें बंद करवाई। पुलिस एहतियात के तौर पर पहले से ही बंदोबस्त में थी इसलिए प्रदर्शनकारी कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके। इस बीच शहर के कुछ हिस्सों में छिटपुट घटनाएं होने की जानकारी है।  शहर के इंदोरा चौक व संविधान चौक सहित आसपास के क्षेत्र में बंद का सबसे अधिक असर दिखाई दे रहा है जबकि अन्य स्थानों पर मिलीजुली स्थिति बनी हुई है।

पुनर्विचार के लिए याचिका
उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति-जनजाति ऐक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सोमवार को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने वाली है। शीर्ष अदालत के इस फैसले को तमाम दलित संगठनों और कानूनी जानकारों ने यह कहते हुए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था कि इससे वंचित समुदाय के लोगों की आवाज कमजोर होगी। यही नहीं तमाम दलित संगठनों ने इस फैसले के विरोध में सोमवार को देशव्यापी बंद रखा है। 

Created On :   2 April 2018 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story