हत्यारों को पकडऩे शव रखकर प्रदर्शन - परिजनों ने पुलिस जाँच में लापरवाही का आरोप लगाया

Protesters holding dead killers - relatives accused of negligence in police investigation
हत्यारों को पकडऩे शव रखकर प्रदर्शन - परिजनों ने पुलिस जाँच में लापरवाही का आरोप लगाया
हत्यारों को पकडऩे शव रखकर प्रदर्शन - परिजनों ने पुलिस जाँच में लापरवाही का आरोप लगाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोराबाजार क्षेत्र स्थित  बिलहरी निवासी 20 वर्षीय युवक की लाश पिंडरई पुल के पास केनाल में मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के शव को लेकर परिजनों ने गोराबाजार क्षेत्र में शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों का आरोप था कि मृतक रितिक सैलानी के लापता होने की रिपोर्ट दज कराई जाने के बाद पुलिस ने गंभीरता पूर्वक जाँच नहीं की जिसके चलते उसकी मौत हो गयी है। सूत्रों के अनुसार बिलहरी निवासी रितिक सैलानी के लापता होने पर उसकी माँ रविता सैलानी ने 21 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा 20 नवंबर को घर से निकला था जो कि वापस लौटकर नहीं आया है। परिजनों का कहना था कि रितिक के कुछ दोस्तों ने बताया था कि उसके साथ लाठी व चाकू से मारपीट की गयी थी और डेरी फार्म कब्रिस्तान के पास उसका गमछा मिला था। उस दौरान मारपीट करने वालों के नाम भी बताए गये थे लेकिन इस जानकारी को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक नहीं लिया और जाँच में देरी होने के कारण रितिक की मौत हुई है। परिजनों का कहना था कि रितिक की हत्या की गयी है और उसके हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उधर टीआई सहदेव राम साहू का कहना था कि केनाल में लाश मिलने के बाद पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारण उजागर होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 

Created On :   27 Nov 2020 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story