बाजार का अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाएं, समस्या हल करने की मांग

Provide parking facility by removing the encroachment of the market
बाजार का अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाएं, समस्या हल करने की मांग
वर्धा बाजार का अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाएं, समस्या हल करने की मांग

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर के मुख्य बाजार परिसर में चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के साथ-साथ बाजार में बढ़ रहे हाथगाड़ियों के अतिक्रमण से बाजार में आने वाले नागरिकों और महिलाओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के निवारण को लेकर व्यापारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शालीग्राम टीबडीवाल के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने सांसद रामदास तड़स से मांग की। बता दंे कि शहर का मुख्य बाजार परिसर होने के कारण रोजाना हजारों नागरिकों का खरीदारी के लिए बाजार परिसर में आना-जाना लगा रहता है। इससे अनेक नागरिक दोपहिया और चारपहिया वाहन के साथ बाजार परिसर में खरीदारी के लिए आते हैं। लेकिन बाजार में वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था नहीं होने से नागरिकों को वाहन पार्किंग की समस्याएं आती हैं। इसी प्रकार बाजार में कोरोना के बाद से हाथगाड़ियों की संख्या बढ़ने से अनेक बार ट्राफिक जाम की समस्या हो रही है। इससे नागरिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने व खरीदारी करने में देरी के साथ ट्राफिक की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए व्यापारी संघर्ष समिति ने उक्त समस्या से निवारण के संदर्भ में सांसद तड़स से मांग की।

इस दौरान व्यापारी संघर्ष समिति के प्रदीप बजाज, रितुराज चूड़ीवाले, देवीदास करंडे, संजय गोयनका, विशाल नरेडी, अश्विन जैन, दामोदर दरक, मोनू जाजोदिया, विजय जानी, राहुल संगतानी, बंटी बत्रा, छगनलाल बत्रा, संतोष खोरिया, सुरेश नारे, विशाल मरडवार, अतुल हेटे, प्रमोद मुरारका, सौरभ व्यास, विलास करंडे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

Created On :   27 Oct 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story