- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसीबी से घिरने की भनक लगते ही...
एसीबी से घिरने की भनक लगते ही रिश्वत के 50 हजार लेकर पीएसआई फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) ने पांचपावली थाना और आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) के घर में एक साथ छापामार कार्रवाई की, लेकिन एसीबी के हाथ लगने के पहले ही आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक रिश्वत के पचास हजार रुपए के साथ थाने से भाग निकला। पांचपावली थाने में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई पुलिस महकमे में जहां चर्चा का विषय बनी रही, वहीं छापे की सूचना लीक होने की भी आशंका है।
आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) शंकर एस.बोंडे पुलिस लाइन टाकली निवासी है। पांचपावली थाने में वह प्रोबेशनरी पीएसआई के रूप में तैनात थे। बोंडे एक विवादित संपत्ति के मामले की जांच कर रहे थे। इसमें गैर अर्जदार के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज नहीं करने के लिए बोंडे ने उससे 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रकम ज्यादा होने से वह व्यक्ति रिश्वत देने में आना-कानी कर रहा था, जिससे बोंडे ने थाने में लाकर पहले तो उस व्यक्ति को डराया धमकाया बाद में उसकी पिटाई भी की। इस बीच बोंडे से त्रस्त व्यक्ति रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया। रिश्वत की पहली किस्त 90 हजार रुपए बोंडे वसूल कर चुका था।
अब बाकी के 1 लाख 10 हजार रुपए के लिए बोंडे उसे परेशान कर रहा था। आखिरकार बोंडे की रिश्वतखोरी से त्रस्त होकर उस व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत कर दी। गुप्त रूप से इसकी जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान बोंडे द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर उसे रंगे हाथ घेरने की योजना बनाई गई। तय योजना के तहत शुक्रवार को उक्त व्यक्ति ने जैसे ही बोंडे के हाथ में रिश्वत के 50 हजार रुपए थमाए, वैसे ही बोंडे रकम के साथ थाने से भाग निकला। इस घटना से थाने में कुछ समय के लिए हड़कंप मचा रहा। थाने के अन्य अधिकारी भी एसीबी के संदेह के घेरे में आ गए हैं। प्रकरण में उनसे भी पूछताछ होने के संकेत िमले हैं।
कैसे लगी भनक
छापे की सूचना लीक होने की संभवना व्यक्त की जा रही है, जबकि विभाग के सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम सादे लिबास में तैनात थे। आरोपी बोंडे नए लोगों की थाने में चहल-कदमी देखकर सतर्क हो गया। जिस कारण वह एसीबी के हाथ लगने के पहले ही भाग निकला। इस बीच आरोपी पीएसआई के पुलिस लाइन टाकली स्थित सरकारी निवासस्थान पर भी छापामारा गया। चल-अचल संपत्ति की जांच जारी है। इस बीच जोन क्रमांक पांच की टीम को आरोपी बोंडे की तलाश में रवाना किया गया है। प्रकरण विभाग में चर्चा का विषय बना रहा, जांच जारी है।
Created On :   23 Nov 2019 2:12 PM IST