कार्यक्रम किसका करेक्ट करना है, जनता तय करेगी

Public will decide whose program is to be corrected - Bawankule
कार्यक्रम किसका करेक्ट करना है, जनता तय करेगी
पवार पर बावनकुले का पलटवार कार्यक्रम किसका करेक्ट करना है, जनता तय करेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मैंने बारामती का एक दौरा क्या किया, तो राकांपा नेता अजित पवार की नींद हराम हो गई। उन्होंने मेरा कार्यक्रम करेक्ट करने का वक्तव्य किया। कार्यक्रम किसका करेक्ट करना है, साल 2024 के चुनाव में जनता तय करेगी। महाविकास आघाड़ी काे चुनाव में खड़ा करने के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिलेंगे। विधान भवन परिसर में बावनकुले ने पत्रकारों से वार्तालाप में अजित पवार के वक्तव्य पर पलटवार किया।

घोटालों के बम हमारे पास भी हैं : लोकायुक्त कानून पारित होने पर शिकंजा कसने का डर सता रहा है, इसलिए उसका विरोध कर रहे हैं। घोटालों के बम हमारे पास भी हैं। पीएमआरडीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं ने कितनी जमीनें ग्रीन बेल्ट से यलो बेल्ट में परावर्तित की हैं, उसकी पोल खोलना ही काफी है। यह नौबत न आए, इसलिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं को भ्रष्टाचार की बातें बंद करने की सलाह दी।

सत्ता में रहकर पैसे कमाए : बावनकुले ने कहा कि बारामती का विकास संपूर्ण पश्चिम महाराष्ट्र का विकास नहीं हो सकता। पवार के प्रति जनता में भयंकर रोष है। साल 2024 के चुनाव में जनता उसका जवाब देगी। उनकी कोई भी चुनौती स्वीकारने की हमें आवश्यकता नहीं है। राष्ट्रवादी कांग्रेस सत्ता में आई, तबसे सत्ता का उपभोग उन्होंने किया। पश्चिम महाराष्ट्र का कोई विकास नहीं हुआ। सत्ता से पैसा और पैसों से सत्ता प्राप्त करने की राजनीति करते रहे। ओबीसी को आरक्षण से वंचित रखने में उन्हीं की सबसे बड़ी भूमिका रही। 50 साल सत्ता में रहकर पैसे कमाए।
 

Created On :   29 Dec 2022 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story