पुलवामा... सीआरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान, निकाला गया कैंडल मार्च

Pulwama ... CRPF jawans donated blood
पुलवामा... सीआरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान, निकाला गया कैंडल मार्च
पुलवामा... सीआरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान, निकाला गया कैंडल मार्च

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की याद में शनिवार को सीआरपीएफ के 40 जवानों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी एवं एसबीटीसी नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम  सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार, आरसीडब्ल्यू के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नागपुर की अध्यक्ष आरती सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम एस. के. मिश्रा की देखरेख में हुआ, जिसमें रेंज, ग्रुप केंद्र, कम्पोजिट अस्पताल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व 213  महिला बटालियन व पुरुष जवानों ने रक्तदान किया। यह रक्त कैंसर पीड़ित और जरूरतमंदों को दिया जाएगा, जो आर्थिक रूप से रक्त खरीदने में कमजोर होते हैंं। इसके अलावा ग्रुप केंद्र समय-समय पर स्वच्छता, जलशक्ति और पौधारोपण अभियान भी आयोजित करता रहता है। 

14 फरवरी 2019 को जम्मू के श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा जिले में भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से भारत के लोगों ने 14 फरवरी को ब्लैक डे करार दिया। पुलवामा के शहीदों की प्रथम स्मृति दिवस पर  रूमवी फाउंडेशन के तत्वावधान में गिट्टीखदान चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रूमवी फाउंडेशन के संस्थापक रिज़वान खान रूमवी ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों के बलिदान को भारत हमेशा याद रखेगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता जुबेर शेख, इरफान खान, राशिद अब्दुल, फैजल खान, अक्षय कामले, नितिन महुरे आदि उपस्थित थे। 

कैंडल मार्च निकाला

उधर महाविकास आघाड़ी के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया एवं वेरायटी चौक, सीताबर्डी स्थित गांधी प्रतिमा के पास में हिंगणघाट दारोडा की प्रो. अंकिता पिसुड्डे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकादमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाने की मांग की गई। इस अवसर पर महाविकास आघाड़ी के बाबूलाल साहू, साधना श्रीवास्तव, गीता गुप्ता, मनोज गणोरकर, लता सयाम, दामोदर धुवे, संगीता खोब्रागड़े, जयप्रकाश जॉन, कविता रंगारी, शाम नेवारे, कल्पना गोडबोले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शहीदों को श्रद्धांजलि

चित्रांश कायस्थ समाज बहुउद्देशीय संस्था सदस्य और पदाधिकारियों ने विजय टाॅकीज चौक स्थित शहीद भगत सिंह की छायाचित्र पर हार-फूल चढ़ाया और  (वैलेंटाइन-डे) पुलवामा में देश के 40 शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया इस दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, डॉ. सरिता चौरसिया, रूपलाल श्रीवास्तव आिद संजय िसन्हा उपस्थित थे।


 

Created On :   16 Feb 2020 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story