फिर कार पंक्चर कर यात्रियों से 64 हजार का माल लूटा

Puncturing the car, looted goods worth 64 thousand from the passengers
फिर कार पंक्चर कर यात्रियों से 64 हजार का माल लूटा
समुद्रपुर फिर कार पंक्चर कर यात्रियों से 64 हजार का माल लूटा

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर। महामार्ग पुलिस चौकी से 5 से 6 किलोमीटर दूरी पर हिरडी शिवार में वणी की ओर जा रहे यात्रियों की कार पंक्चर कर 64 हजार 500 रुपये का माल लूट लिया गया। यह वारदात गुरुवार 7 अप्रैल को तड़के 2 बजे के करीब हुई। महामार्ग पर लूटपाट की यह दूसरी घटना है। मंगलवा की रात महामार्ग पर कार का टायर पक्चर कराकर यात्रियों से पौने दो लाख रुपए का माल लुटा गया। लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न निर्माण हुआ है। जानकारी के मुताबिक नागपुर से  वणी की ओर एमएच 29 एडी 5708 क्रमांक की कार से कुछ यात्री जा रहे थे। दरम्यान हिरडी परिसर में अज्ञात लुटेरों ने नुकीली चीज रास्ते पर डालकर कार पंक्चर की। वाहनचालक  ने कार रोकने पर अज्ञात लुटेरों ने उनके साथ मारपीट की। कारचालक अकीब खान उस्मान खान पठान (22) वणी निवासी और उसकी पत्नी के गहने ऐसा कुल 64 हजार 500 रुपये का माल लूट लिया गया। इसके पहले  तीन बार  इसी प्रकार की घटनाएं हुई हैं। जानकारी मिलते ही  पुलिस ने अरविंद येणोरकर व उनकी टीम को रवाना कर बोरखेडी टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सालुंके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में थानेदार प्रशांत काले, पुलिस उपनिरीक्षक पंकज मेश्राम, सूर्यवंशी, जीतेंद्र वैद्य, राजू  शेंडे मामले की जांच कर रहे हैं।

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे

पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर के मुताबिक तलेगांव  पुलिस थाना के तहत सत्याग्रही घाट व समुद्रपुर तहसील में हिरडी गांव के पास कार को पंक्चर कराकर  रोककर  राशि व गहने लूटे जाने की घटना हुई हैं। दोनों प्रकरणों में योग्य दिशा में जांच की जा रही है। लूटपाट प्रकरण के आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

शेगांव से भंडारा की ओर वापस जा रही कार को पंक्चर कराकर रोका गया। उसके बाद कार से उतरे व्यक्तियों को मारपीट की गयी। उनके पास से राशि व महिलाओं के आभूषण समेत पौने दो लाख रुपये का माल छिना गया था। उसके एक दिन बाद ही 7 अप्रैल को समुद्रपुर तहसील के हिरडी गांव के पास कार को पंक्चर कराकर गहने व राशि लूटी गयी है। इस प्रकरण के आरोपियों को पकड़ना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है। 

 

Created On :   8 April 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story