नागरिकों पर खुले में कचरा फेंकने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
By - Bhaskar Hindi |28 Jan 2023 4:27 PM IST
नागपुर नागरिकों पर खुले में कचरा फेंकने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी। नप क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही साफ-सफाई को लेकर जागृति की जा रही है। बावजूद इसके नागरिक सड़क पर ही कचरा फेंक रहे हैं। नप कर्मियों द्वारा रोजाना हर गली व मार्ग की सफाई की जाती है। लेकिन दुकानें खुलते ही मार्ग कचरे से पट जाता है। मार्ग किनारे बड़ी संख्या में पानटपरी पर खर्रा बेचा जा रहा है। शौकिन खर्रा खाकर मार्ग व जहां-तहां थूक कर गंदगी फैला रहे हैं। ऐसे पान टपरी संचालक व स्वच्छता मुहिम की धज्जियां उड़ा रहे नागरिकों पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की चेतावनी नगराध्यक्ष बबलू गौतम ने दी। साथ ही खुले में कचरा न फेंकने व परिसर में साफ-सफाई बनाते हुए स्वच्छ बुटीबोरी, सुंदर बुटीबोरी संकल्पना को साकार बनाने में नागरिकों ने सहयोग करने की अपील भी गौतम ने की।
Created On :   28 Jan 2023 4:18 PM IST
Next Story