सबसे अधिक पंजाब में हुई 18,685,532 मीट्रिक टन की खरीदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कहा है कि खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 26 दिसंबर 2021 तक 443.49 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर हुई है। केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक 86,924 करोड़ रूपये के एमएसपी से 47.03 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक सबसे अधिक 18685532 मीट्रिक टन धान की खरीद पंजाब में हुई है। धान की यह खरीद पंजाब के साथ आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू व कश्मीर, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड तथा राजस्थान में की गई है। तेलंगाना में 5288206 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है तो मध्यप्रदेश में 1514089 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है।
Created On :   27 Dec 2021 9:44 PM IST