मक्का खरीदने की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई

Purchase period of maize extended till July 15
मक्का खरीदने की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई
मक्का खरीदने की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार के न्यीनतं समर्थन मूल्य योजना के तहत मक्का खरीद की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि नौ लाख क्विंटल खरीद के लिए अनुमति दी गई है। इस साल राज्य में मक्के का भारी उत्पादन हुआ है। इसलिए केंद्र सरकार के  2.50 लाख क्विंटल मक्का खरीद का लक्ष्य पूरा होने के बाद 23 जून से खरीद बंद कर दी गई थी। पर बड़ी संख्या में किसान अपना मक्का नहीं बेच सके थे।  

गडकरी ने एमएमएमई को अतिरिक्त ऋम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट गारंटी योजना की शुरुआत की

उधर नई दिल्ली में केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को आर्थिक संकट से जूझ रहे एमएसएमई  उद्यमों को अतिरिक्त ऋम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (सीजीएसएसडी) की शुरुआत की। योजना के अनुसार उन प्रवर्तकों को 20,000 करोड़ रुपये का गारंटी कवर उपलब्ध कराया जायेगा, जो इक्विटी के रुप में अपने संकटग्रस्त एमएसएमई  में आगे निवेश करने के लिए बैंकों से कर्ज लेना चाहते है। मंत्री के अनुसार ऐसा महसूस किया गया कि पहले से संकटग्रस्त और कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से एमएसएमई के लिए कर्ज या इक्विटी के रुप में पूंजी प्राप्त करने की सबसे बड़ी चुनौती है। इस स्थिति को देखते हुए वित्तमंत्री ने 13 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत उन परिचालन एमएमएमई  इकाई, जो संकटग्रस्त है के लिए उप-ऋण योजना की घोषणा की, जिसके तहत उनके प्रवर्तकों को उनके पुराने क र्ज के समक्ष अतिरिक्त छोटा क र्ज उपलब्ध कराया जायेगा।  योजना को लेकर तमाम जरुरी औपचारिकताओं को पूरा करने आर्थिक मामलों की मंत्रिमडलीय समिति की मंजूरी और वित्त मंत्रालय, सीडबी और रिज र्व बैंक के साथ विचार विम र्श के बाद इस योजना को औपचारिक तौर पर जारी किया गया है। योजना के तहत उन एमएसएमई उद्यमों को कामकाज आगे बढाने के लिए क र्ज सहायता उपलब्ध होगी जिनका खाता 30 अप्रैल 2020 को एनपीए हो गया और वह संकट में है।
 

 

Created On :   24 Jun 2020 3:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story