- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मप्र हाईकोर्ट में जज बने...
मप्र हाईकोर्ट में जज बने पुरुषेन्द्र कौरव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव को जज नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में मप्र सरकार के महाधिवक्ता थे। राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद केन्द्रीय विधि मंत्रालय ने बुधवार को श्री कौरव के मप्र हाईकोर्ट के जज के पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। उनके नाम की अनुशंसा 1 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी। शपथ ग्रहण समारोह 8 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा। 45 वर्षीय श्री कौरव का जन्म 4 अक्टूबर 1976 को नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के डोंगरगाँव में हुआ। उन्होंने वर्ष 2001 में एनईएस लॉ कॉलेज जबलपुर से एलएलबी की डिग्री हासिल कर वकालत की शुरुआत की। उन्हें जून 2017 में पहली बार महाधिवक्ता बनाया गया था। मार्च 2020 में श्री कौरव को फिर से महाधिवक्ता बनाया गया। 13 मई 2017 को जब कौरव को वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया, तब उनकी उम्र महज 40 साल थी। वे प्रदेश के सबसे कम उम्र के वरिष्ठ अधिवक्ता बने। इससे पहले उप महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता बनने वालों में उनकी उम्र सबसे कम थी।
Created On :   7 Oct 2021 1:50 PM IST