मुंबई मनपा को सौंपी गई एसआरए इमारतों के 2080 कमरों में बनेंगा क्वारेंटाइन सेंटर

Quarantine center to be built in 2080 rooms of SRA buildings handed over to Mumbai Municipal
मुंबई मनपा को सौंपी गई एसआरए इमारतों के 2080 कमरों में बनेंगा क्वारेंटाइन सेंटर
मुंबई मनपा को सौंपी गई एसआरए इमारतों के 2080 कमरों में बनेंगा क्वारेंटाइन सेंटर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तैयारियां और तेज की गई हैं। झोपडपट्टी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने अपनी 11 इमारतों को क्वारेंटाइन केंद्र स्थापित करने के लिए मुंबई मनपा को सौंप दिया। एसआरए के अधिकारी ने बताया कि 2080 कमरों वाले एसआरए के कम से कम 11 भवनों का उपयोग क्वारेंटाईन केंद्रों के रूप में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये इमारत बीएमसी के पश्चिमी और पूर्वी दोनों वार्डों में स्थित हैं।

एसआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक कपूर ने कहा कि एसआरए इन इमारतों को मनपा को सौंपने के लिए विभिन्न बिल्डरों के साथ समन्वय में पिछले 20 दिनों से युद्ध स्तर पर काम कर रहा था। उहोंने कहा कि एसआरए ने अब तक विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों में 11 नई इमारतों को बीएमसी को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जरूरत पड़ने पर इस तरह की इमारतें और भी उपलब्ध करायी जाएंगी। इसके अलावा, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने सोमवार को 1,000-बेड का कोविड-19 अस्पताल मुंबई मनपा को सौंपा था। 

 

Created On :   19 May 2020 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story