मेट्रो की फीडर सर्विस पर सवाल, एम्स मिहान क्षेत्र के निवासी ही ले रहे लाभ

Question on feeder service of Metro, only residents of AIIMS Mihan area are taking benefits
मेट्रो की फीडर सर्विस पर सवाल, एम्स मिहान क्षेत्र के निवासी ही ले रहे लाभ
नागपुर मेट्रो की फीडर सर्विस पर सवाल, एम्स मिहान क्षेत्र के निवासी ही ले रहे लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में सीताबर्डी से खापरी और लोकमान्य नगर के लिए मेट्रो की सेवाएं शुरू है, लेकिन अपेक्षा के अनुसार यात्रियों की संख्या नहीं है। इसके कारण सभी मेट्रो स्टेशनों पर फीडर सर्विस का उपयोग न के बराबर हो रहा है। फीडर सर्विस के अंतर्गत 55 ई-रिक्शा, हर स्टेशन पर 10-10 साइकिल और 35 ई-स्कूटर उपलब्ध कराए गए हैं। इनका उपयोग केवल एम्स और मिहान क्षेत्र के रहवासी ही कर रहे हैं। इसके बावजूद सभी स्टेशनों पर करीब 600 ई-साइकिल उपलब्ध कराने की मेट्रो की योजना है। इसके अलावा 22 सिटी बसों को भी मेट्रो स्टेशन के रूट पर डाइवर्ट किया गया है। यात्री बसों का उपयोग अधिक कर रहे हैं।

अभी मेट्रो सेवा की स्थिति

उल्लेखनीय है कि नागपुर मेट्रो रेल परियोजना दिसंबर 2020 तक पूरी करनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसकी समय सीमा दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद इस कार्य में देरी हो सकती है। फिलहाल दो रीच का काम पूरा हो चुका है और मेट्रो सुविधा शुरू की गई है। तीसरे रीच में सीताबर्डी से कस्तूरचंद पार्क तक ही मेट्रो शुरू की गई है।

Created On :   6 Nov 2021 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story