- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लोया की मृत्यु संदेहास्पद : याचिका...
लोया की मृत्यु संदेहास्पद : याचिका में अधिक स्पष्टीकरण लाने को कहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में अधिवक्ता सतीश उके द्वारा दायर रिट याचिका पर सोमवार को सुनवाई शुरू हुई। याचिका में उके ने सीबीआई के दिवंगत जज बीएच लोया की मृत्यु संदेहास्पद बताया है। याचिकाकर्ता का दावा है कि 1 दिसंबर 2014 को शहर के सिविल लाइंस स्थित रवि भवन में जज लोया की मृत्यु हार्टअटैक से नहीं हुई, बल्कि उन्हें रेडियोएक्टिव आयसोटॉप जहर देकर मौत के घाट उतारा गया। सोमवार को मामले में सरकार की ओर से हाईकोर्ट को दलील दी गई कि सर्वोच्च न्यायालय पहले ही लोया प्रकरण से जुड़ी याचिकाओं को खारिज कर चुका है। ऐसे में दोबारा हाईकोर्ट में इस नई याचिका पर सुनवाई जरूरी नहीं है।
एड. उके ने इस पर तर्क दिया कि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में सुने गए मामलों से भिन्न है और वे स्वयं इससे प्रभावित हैं। ऐसे में हाईकोर्ट ने अधिवक्ता उके को याचिका में और अधिक स्पष्टीकरण लाने को कहा है। एड. उके को उनकी याचिका में संशोधन करने के लिए समय दिया गया है। प्रकरण में दो सप्ताह बाद सुनवाई रखी गई है।
Created On :   15 Jan 2019 3:49 PM IST