प्रश्नपत्रिका कम आई, परीक्षार्थी हुए ज्यादा

Question paper came less, the examinees became more
प्रश्नपत्रिका कम आई, परीक्षार्थी हुए ज्यादा
वर्धा प्रश्नपत्रिका कम आई, परीक्षार्थी हुए ज्यादा

डिजिटल डेस्क, वर्धा. बार्टी की ओर से स्पर्धा की तैयारी हेतु छात्रों का चयन करने के लिए रविवार 31 जुलाई को प्रशिक्षण पूर्व परीक्षा का आयोजन दो केंद्रों पर किया गया था। एक परीक्षा केंद्र पर कम प्रश्नपत्रिका आई थी। इसके कारण परीक्षा देर तक आरंभ नहीं की गई। इसी दौरान प्रश्नपत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल होने से परीक्षा रद्द करनी पड़ी। ऐन समय पर परीक्षा रद्द करने के कारण छात्र सकते में आ गए हैं। उसके बाद उन्होंने परीक्षा केंद्र पर हंगामा खड़ा कर परीक्षा रद्द कर पुन: परीक्षा लेने की मांग की। इसके कारण परीक्षा केंद्र पर कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी। इस संबंध में छात्रों को आश्वस्त करने के बाद छात्र शांत हुए। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) पुणे के माध्यम से बैंक, रेलवे, जीवन बीमा निगम की स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए राज्य के 150 छात्रों का चयन करना था। इसके लिए स्नातक छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। उसके पश्चात प्रशिक्षण पूर्व परीक्षा शहर के लोक महाविद्यालय, यशवंत महाविद्यालय में 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। जिसमें परीक्षा देने के लिए शहर के दूरदराज से छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। दोनों केंद्र पर करीब 1 हजार 500 छात्र परीक्षा देनेवाले थे। लोक महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर छात्रों की संख्या से कम प्रश्नपत्रिका आई थी।

इसके कारण परीक्षा ली जाए अथवा रद्द की जाए? यह पेंच केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के सामने निर्माण हो गया। वहीं परीक्षा में देरी होने के कारण छात्र असंमजस में पड़ गए। इसी दरम्यान यशवंत महाविद्यालय में ली जाने वाली परीक्षा आरंभ की गई। कुछ समय बाद परीक्षा की प्रश्नपत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके कारण केंद्र प्रमुख ने परीक्षा रद्द करने की जानकारी छात्रों को दी। जिसके कारण छात्र संतप्त हो गए। उन्होंने परिसर में हंगामा किया। छात्र परीक्षा रद्द करने व दोबारा परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे। इसके कारण तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी। इस संबंध में उन्हें आश्वासित करने के बाद बौखलाए छात्र शांत हो गए।

Created On :   1 Aug 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story