मेट्रो ‘क्यूआरटी’ टीम होगी मजबूत, हादसे से लिया सबक

quick response team of metro will be strong
मेट्रो ‘क्यूआरटी’ टीम होगी मजबूत, हादसे से लिया सबक
मेट्रो ‘क्यूआरटी’ टीम होगी मजबूत, हादसे से लिया सबक

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   बहुप्रतीक्षित ड्रीम प्रोजेक्ट के जारी निर्माण कार्य के दौरान एक के बाद एक लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण मेट्रो प्रशासन भी सीरियस हो गया है । अब इस प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती है। यही वजह है कि, मेट्रो के निर्माणकार्य स्थल के पास यातायात से जुड़ी समस्याओं के साथ आपात स्थितियों को नियंत्रण में रखने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम अर्थात द्रुत प्रतिसाद दस्ते) दस्ते के बेड़े को और मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए क्यूआरटी टीम में और सुरक्षा रक्षकों को लिया जाएगा।

चार हिस्सों में तैयार हो रहा प्रोजेक्ट का कार्य

मेट्रो परियोजना शहर में चार हिस्सों में तैयार की जा रही है। इसमें रीच-1 वर्धा मार्ग, रीच- 2 कामठी मार्ग, रीच-3 हिंगना मार्ग और रीच -4 सीए रोड की दिशा को कहा जाता है। इन चारों दिशाओं में चल रही परियोजनाओं में क्यूआरटी दस्ते को रखा जाता है। क्यूआरटी दस्ता किसी भी आपात स्थिति और यातायात जाम होने पर स्थितियों को नियंत्रण में लाकर यातायात को सामान्य करता है।

और स्पीड से होगा काम

आने वाले समय में मेट्रो का निर्माणकार्य और स्पीड के साथ आगे बढ़ने वाला है। इसलिए निर्माणकार्य के दौरान किसी को, किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े इसलिए क्यूआरटी बेड़े में सुरक्षा रक्षकों की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा। तैयारी की स्थिति को इसी बात से समझा जा सकता है कि, अकेले रीच-1 अर्थात वर्धा मार्ग पर तकरीबन 20 कर्मचारी क्यूआरटी टीम का हिस्सा हैं, जिनकी संख्या को बढ़ाकर तकीबन 70 किया जाएगा। इसी तरह अन्य सभी रीच के मुख्य परियोजना प्रबंधकों को क्यूआरटी की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। इससे एक जगह से दूसरी जगह क्यूआरटी को पहुंचने में लगने वाले समय को कम करने में सफलता मिलेगी, ताकि कम से कम समय में समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। 

Created On :   28 Nov 2017 12:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story