- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समय से परिणाम घोषित करने में...
समय से परिणाम घोषित करने में रादुविवि फिसड्डी, भटक रहे छात्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर । फाइनल ईयर पाठ्यक्रमों के चंद परीक्षा परिणाम घोषित कर खुद की पीठ थपथपाने वाला रादुविवि हकीकत में समय से परिणाम निकालने मेें फिसड्डी साबित हो रहा है। असलियत में अब तक एक दर्जन से कम परिणाम ही विवि घोषित कर पाया है जबकि विवि को आधा सैकड़ा से अधिक परीक्षा परिणाम घोषित करने हैं। उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक विवि को 31 जुलाई तक फाइनल ईयर के परिणाम घोषित कर देने चाहिए थे, इसका वादा भी विवि प्रशासन ने किया था, लेकिन आलम यह है कि फाइनल ईयर के अधिकांश परिणाम घोषित होने की राह देख रहे हैं। जैसे-तैसे जिन विषयों के परिणाम विवि प्रशासन ने घोषित कर वाहवाही लूटी है उसमें अधिकांश विद्यार्थियों के परिणाम किसी न िकसी कारणवश रुके हुए हैं। ऐसे विद्यार्थी रोजाना विवि के चक्कर लगाने मजबूर हैं। प्रथम व िद्वतीय वर्ष के तो परिणाम घोषित हुए ही नहीं हैं।
Created On :   7 Sept 2021 2:25 PM IST