7 गिरफ्तार, नकद सहित 3 लाख 58 हजार 430 रुपए का माल जब्त

Raid on gambling place- 7 arrested, confiscated goods worth Rs 3 lakh 58 thousand 430 including cash
7 गिरफ्तार, नकद सहित 3 लाख 58 हजार 430 रुपए का माल जब्त
जुआ अड्डे पर छापा 7 गिरफ्तार, नकद सहित 3 लाख 58 हजार 430 रुपए का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। स्थानीय पुराना कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत खैरी गांव के तारामाता नगर परिसर में रविवार को पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ धरदबोचा। आरोपियों से नगद 2 हजार 430 रुपए, विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल (कीमत 56 हजार), 2 ऑटो (एम.एच.-49-ए.आर.-1783 व एम.एच.-49-ए.आर.-2967, कीमत 3 लाख) सहित कुल 3 लाख 58 हजार 430 रुपए का माल जब्त किया

छह जुआरी नागपुर के

गिरफ्तार आरोपियों में मो. शमीम खान मो. शगीर (60), यशोधरा नगर नागपुर, निसार अहमद मुख्तार अहमद (60), यशोधरा नगर, शेख इकबाल शेख जिलेदार (52), पीली नदी नागपुर, शहजाद अली सैयद अली (39), यशोधरा नगर, इरशाद अंसारी संमसू उल हक (33), यशोधरा नगर, यास्मिन सिद्धीकी रियाजुद्दीन सिद्दीकी (40), यशोधरा नगर, अ. हमीद अ. माजिर अंसारी (50), आजरी मांजरी निवासियों का समावेश हैं। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे के मार्गदर्शन में एपीआई रामदास पाटील, डी.बी. पथक के दिलीप ढगे, संजय गीते, महेश कठाने, अंकुश गजभिये, श्रीकांत आदि ने की।

 

Created On :   6 Dec 2021 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story