12 सिलेंडर जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, एजेंसी का वाहन चालक भी शामिल

Raid on gas refilling center - 12 cylinders seized, 2 accused arrested, agency driver also involved
12 सिलेंडर जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, एजेंसी का वाहन चालक भी शामिल
गैस रीफिलिंग सेंटर पर छापा 12 सिलेंडर जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, एजेंसी का वाहन चालक भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानकापुर इलाके में किराए के कमरे में चल रहे घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध रीफिलिंग सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से 12 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। आरोपी एक गैस सिलेंडर की आधी गैस निकालकर उसे खाली गैस सिलेंडर में भरते थे। क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट 2 ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते को शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि, मानकापुर स्थित संत ज्ञानेश्वर सोसाइटी, तमन्ना अपार्टमेंट के बगल में वसीम अब्दुल लतीफ के घर में घरेलू गैस सिलेंडरों को रीफिल करने का काम किया जाता है। आरोपी मो. जावेद मो. शकील (23) ने वसीम के घर में करीब 3 माह पहले कमरा किराए पर लिया था। आरोपी मो. जावेद ने यहां अवैध तरीके से गैस रीफिलिंग सेंटर  चालू कर मशीन की मदद से खाली सिलेंडरों में गैस भरकर आरोपी रमेश महादेव कोलते (60), बेझनबाग, जरीपटका निवासी को सिलेंडर देता था। कोलते यह सिलेंडर ग्राहकों को बेचता था। रमेश कोलते, रंजना गैस एजेंसी में वाहन चालक है। वह आरोपी मो. जावेद को भरे और खाली सिलेंडर भी  देता था। 

निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर बेचते थे

आरोपी रमेश कोलते गैस सिलेंडर की कालाबाजारी भी करता था। आरोपी मो. जावेद और कोलते मिलीभगत कर शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सिलेंडर देने का काम करते थे। छापे में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  12 सिलेंडर सहित करीब 18 हजार रुपए का माल जब्त किया है। मो. जावेद, मकान मालिक वसीम अब्दुल और रमेश कोलते के खिलाफ मानकापुर थाने में धारा  283, 285, 336, 34 व सहधारा  3,7 के तहत मामला दर्ज कर जावेद और रमेश को गिरफ्तार किया गया है। वसीम अब्दुल की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते, हवलदार सतीश पांडे, नायब सिपाही  महेश कुरसंगे, रवि शाहू, महेंद्र सडमाके,  सुनील कुंवर, श्याम गोरले, हेमा बच्छे, मंगल जाधव ने कार्रवाई में सहयोग किया।  

 

 

Created On :   26 Sept 2021 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story