वणी के हाई प्राेफाइल मटका अड्डे पर छापा, 33 हिरासत में 1 फरार, 10 लाख का माल जब्त

Raid on Vanis high profile Matka base, 1 absconding in 33 custody, goods worth 10 lakh seized
वणी के हाई प्राेफाइल मटका अड्डे पर छापा, 33 हिरासत में 1 फरार, 10 लाख का माल जब्त
साइबर सेल की कार्रवाई वणी के हाई प्राेफाइल मटका अड्डे पर छापा, 33 हिरासत में 1 फरार, 10 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, वणी। एकता नगर में एक निर्माणाधीन मकान में चल रहे हाईप्रोफाइल मटका अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 33 लोगों को दबोचा।  उनके पास से मोबाइल, लैपटॉप समेत 10 लाख का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई बुधवार 20 अक्टूबर की रात स्थानीय अपराध शाखा व साइबर सेल के दल ने संयुक्त तरीके से की। जिला पुलिस अधीक्षक डा. दिलीप भुजबल को वणी के एकता नगर में एक निर्माणाधीन घर में मटका अड्डा चलने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर एसपी भुजबल ने एलसीबी और साइबर सेल के दल को वहां छापा मारने का आदेश िदया था। इस वक्त उक्त दोनों दल ने वणी व शिरपुर पुलिस के सहयोग से एकता नगर में चल रहे हाईप्रोफाइल मटका अड्डे पर छापा मारा। इस वक्त वहां से 24 और पास के दूसरे घर से 9 ऐसे कुल 33 लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही लैपटॉप, कम्प्यूटर, प्रिंटर व बड़ी संख्या में मोबाइल ऐसा कुल 10 लाख रुपये का माल जब्त किया है। हिरासत मंे लिए आरोपियों में अतिक अहमद, विशाल पिसे, रोहित खैरे, ज्ञानदेव बावणे, फारूक शेख, तरुण करपते, विशाल कोथले, समीर टोंगे, सैय्यद सलाउद्दीन, सुरज सातपुते, सनी श्रेष्ठी, आकाश शेन्नुरवार, सुनील कामतवार, फैजान खान, मोहन काकडे, शेख तबकीर, शेख युनूस, शेख साजिद, अब्दुल अल्ताफ शेख इमरान, अनुवर्ष सातपुते, अनिल लोणारे, राजेश शिवरात्रवार, दीपक पचारे, आकाश पाटील, सूरज कारलेवार, परवेज शेख, संतोष तेजनकर, मुजबिर रहमान शेख, मोहम्मद अली, मनीष लांजेवार, कार्तिक संगमवार, संदीप काले, विनोद ढेंगले का समावेश है तो मिनाज शेख फरार होने की बात बताई गई है। यह कार्रवाई एसपी डा. दिलीप पाटील भुजबल, अप्पर पुलिस अधीक्षक खंडेराव धरणे के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआई प्रदिप परेदेशी, सायबर सेल की पीआई दीपमाला भेंडे, एपीआई अमोल पुरी, एपीआई गजानन करेवाड, मुकुंद कवाडे, भगवान पायघन, गजानन डोंगरे, विशाल भगत,दीपक गावंडे, उल्हास कुरकुटे, सुगत दिवेकर, कविश पालेकर, सलमान शेख, भगतवाले, किशोर झेंडेकर आदि ने की। 

 

 

 

Created On :   22 Oct 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story