छापे : शराब कंपनियों से 117 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, सुगंधित तंबाकू विक्रेता के घर पर कार्रवाई

Raid: Tax evasion of Rs 117 crore from liquor companies, action at home of fragrant tobacco seller
छापे : शराब कंपनियों से 117 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, सुगंधित तंबाकू विक्रेता के घर पर कार्रवाई
छापे : शराब कंपनियों से 117 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, सुगंधित तंबाकू विक्रेता के घर पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) नागपुर मुख्यालय की टीम के नेतृत्व में राज्य भर में शराब कंपनियों पर कर चोरी के मामले में छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई में शराब कंपनियों के नागपुर सहित नाशिक, औरंगाबाद, नांदेड़ में विभिन्न ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान करीब 117 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा हुआ। इन कंपनियों द्वारा विभिन्न चीजों पर कर की चोरी की जा रही थी, जिसका पर्दाफाश कर 6 करोड़ रुपए की वसूली की गई, जबकि शेष रकम जल्द ही वसूल करने का दावा किया गया है।सूचना के आधार पर डीजीजीआई की टीम ने राज्य की शराब कंपनियों की सूची बनाकर प्राथमिक जांच की। जांच में गड़बड़ी सामने आई। जांच के आधार पर कंपनियों के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा गया। पता चला कि वहां उपयोग होने वाली विभिन्न चीजों पर कर नहीं चुकाया गया था। कुछ मामलों में जीएसटी इनवाइस को शून्य बताकर कर चोरी की गई। कुछ मामलों में क्रेडिट का लाभ लिया गया, जबकि वह उसके पात्र नहीं थे। कुल 7 कंपनियों पर की गई कार्रवाई की गई। 28-29 जुलाई को हुई कार्रवाई सबसे बड़ी कार्रवाई साबित हुई, उसमें 108 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा हुआ है। नागपुर डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, रेमान डिस्टलरीज लिमिटेड, करन डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिडेट, भंडारा, सागर इंड्रस्टीज एंड डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिडेट, नाशिक, बियर बनाने वाली कार्ल्स बर्ग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, औरंगाबाद, ग्रेनोच इंड्रस्टीज लिमिटेड, औरंगाबाद और पायोनियर डिस्टलरीज, नांदेड़ पर डीजीजीआई मुख्यालय के नेतृत्व में स्थानीय यूनिट के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।

शराब विक्रेता के घर छापा

उधर हुड़केश्वर पुलिस ने प्रेरणा नगर में शनिवार को सुबह शराब विक्रेता के घर में छापा मारकर विदेशी शराब जब्त की और प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी शराब विक्रेता अरविंद ओमप्रकाश गुप्ता (39), प्रेरणा नगर निवासी है। सुबह पौने नौ बजे के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, अरविंद ने अपने घर में विदेशी शराब जमा कर रखी है। पुलिस ने घर पर छापा मारा। कार्रवाई में 4 हजार 850 रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई। तलाशी के दौरान 690 रुपए की नकद िमले।

सुगंधित तंबाकू विक्रेता के घर पर छापा

भिवापुर में सुगंधित तंबाकू विक्रेता के घर पर पुलिस ने छापा मारकर आरोपी हरीश राजेश चमेड़िया के खिलाफ भिवापुर थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से मोबाइल फोन व प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू सहित करीब 3 लाख 69 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 
मिलावट करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर 31 जुलाई को हरीश के घर पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में अलग-अलग कंपनियों की बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित  सुगंधित तंबाकू जब्त की गई। आरोपी  सुगंधित तंबाकू में बिक्री के पहले मिलावट करता था। तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक है। बावजूद आरोपी तंबाकू बेचने का काम कर रहा था। आरोपी हरीश चमेड़िया के खिलाफ  भिवापुर थाने में धारा  188, 272, 273 व 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र वैरागड़े, हवलदार संतोष  पंधरे, मदन आसतकर,  सिपाही बालाजी साखरे, राधेश्याम कांबले, चालक हवलदार  भाऊराव खंडाते कार्रवाई में शामिल थे। 

बोलेरो में मिले 10 मवेशी

वहीं मवेशियों को अवैध तरीके से बोलेरो में लादकर ले जाते समय नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और 10 मवेशियों को मुक्त कराया। मवेशियों को बड़ी निर्दयता से बोलेरो में लादा गया था। पुलिस ने आरोपी विक्की विजय धनविजय और महेश कैलाश वर्जे को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ उमरेड थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर उमरेड थाने से करीब 1 किमी दूर बायपास चौक में 30 जुलाई को शाम करीब 6.30 बजे के दौरान  पुलिस ने नाकाबंदी की। पुलिस ने बोलेरो वाहन क्र.-एम.एच.-40-ई.एल.-1337 को रोका। वाहन की जांच करने पर उसमें 10 मवेशी नजर आए। पुलिस ने वाहन में सवार आरोपी  विक्की धनविजय,  गिट्टीखदान व महेश वर्जे, मोतीबाग  निवासी को गिरफ्तार कर लिया। मवेशियों व बोलेरो सहित 8 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया। हवलदार रमेशचंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। जांच हवलदार किशोर ठाकुर कर रहे हैं। 
 
 

Created On :   2 Aug 2020 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story