जेवर से भरा बैग उड़ाने वाले बदमाशों की तलाश में छापेमारी

Raids in search of miscreants who blow bags full of jewelry
जेवर से भरा बैग उड़ाने वाले बदमाशों की तलाश में छापेमारी
- छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और भोपाल में पतासाजी कर रही टीम जेवर से भरा बैग उड़ाने वाले बदमाशों की तलाश में छापेमारी


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शादी समारोह से जेवर से भरा बैग उड़ाने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम ने डोंगरगढ़, अमरावती के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि पुलिस टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है। हाल ही में भोपाल पुलिस ने कुछ संदेहियों को राउंडअप किया है। जिनसे पूछताछ के लिए एक टीम भोपाल पहुंची है।  
टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत ने बताया कि महाजन लॉन में आयोजित शादी समारोह से लगभग ढाई लाख रुपए कीमत के जेवर से भरा बैग उड़ाने वाले दो बदमाश वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान बदमाशों ने आपस में कांटेक्ट करने जिस मोबाइल नम्बर को इस्तेमाल किया था। उसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मिली थी और दूसरा लोकेशन अमरावती में मिला था। दोनों स्थानों पर पुलिस टीम पहुंची थी, लेकिन बदमाश वहां नहीं मिल सके। एक टीम कुछ संदेहियों से पूछताछ के लिए भोपाल पहुंची है। टीम आरोपियों की धरपकड़ में लगातार छापेमारी कर रही है।
दूसरे गिरोह का नहीं लगा सुराग-
इधर 24 अप्रैल को रानी कोठी में आयोजित शादी समारोह से कडिय़ा गैंग के बदमाशों ने जेवर से भरा बैग उड़ाया था। अभी तक इन बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस टीम इन बदमाशों की तलाश में राजगढ़ जाने की तैयारी कर रही है।

Created On :   7 May 2022 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story