कैंटीन के लिए स्टेशन परिसर में रखा रेल कोच, अब ऑटो चालक परेशान

Rail coach kept in station premises for canteen, now auto driver upset
कैंटीन के लिए स्टेशन परिसर में रखा रेल कोच, अब ऑटो चालक परेशान
नागपुर कैंटीन के लिए स्टेशन परिसर में रखा रेल कोच, अब ऑटो चालक परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे की ओर से एक प्लेटफार्म तैयार कर इस पर रेलवे कोच रख दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इसमें निजी कंपनी से तालमेल बनाकर कैंटीन शुरू किया जाने वाला है। इससे स्टेशन परिसर के ऑटो चालक परेशान हैं। कारण यह है कि रेल कोच को ऑटो चालकों के पुराने आने-जाने वाले मार्ग पर रखा गया है। वहीं पटरी बिछाई है। ऑटो के लिए दूसरा मार्ग बनाया गया है, जहां बड़ा ब्रेकर बना है। यहां से आने-जाने पर ऑटो क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में ऑटो चालक इससे बचने के लिए मुख्य मार्ग से आना-जाना करते हैं। नियमों के खिलाफ आवागमन करने से उनका चालान काटा जाता है। इससे ‘आमदनी अठ्ठनी और खर्चा रुपैया’ के हालात बन रहे हैं। रेल कोच को रखे जाने से प्रीपेड ऑटो व्यवस्था भी यात्रियों को नहीं दिख रही है। इससे इन पर बेरोजगारी का संकट दिख रहा है।

निवेदनों पर कोई सुनवाई नहीं

रेलवे स्टेशन पर प्रति दिन बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। बाहर शहर से भीतर आनेवाले व यहां से शहर के भीतर जाने वालों की प्रति दिन संख्या ज्यादा होती है। ज्यादातर यात्री यहां तक आने के लिए व यहां से बाहर जाने के लिए ऑटो का सहारा लेते हैं। कुछ समय पहले तक यहां से आने-जाने के लिए ऑटो चालकों के लिए अच्छा रास्ता था, जहां से बिना किसी दिक्कत वह सवारी को लाना-ले जाना करते थे। लेकिन रेलवे ने निजी कंपनी को यहां पर जगह देते हुए रेल पटरियां बिछा दी है। हाल ही में इन पर एक कोच रखा गया है। इसे कैंटीन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला है। ऑटो वालों का आना-जाना दूसरे मार्ग से कर दिया गया है, लेकिन ज्यादातर ऑटो वालों को इसकी जानकारी नहीं। इस समस्या को लेकर कई ऑटो संगठनों की ओर से निवेदन भी सौंपे गए हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई है। 

Created On :   7 Nov 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story