रेल नीर बॉटलिंग प्लांट मार्च में संभव नहीं, अगस्त तक करना पड़ सकता है इंतजार

Rail Neer Bottling Plant is not possible in March, may be wait til August
रेल नीर बॉटलिंग प्लांट मार्च में संभव नहीं, अगस्त तक करना पड़ सकता है इंतजार
रेल नीर बॉटलिंग प्लांट मार्च में संभव नहीं, अगस्त तक करना पड़ सकता है इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल यात्रियों के लिए भरोसेमंद और किफायती बोतलबंद पानी मुहैया कराने के मद्देनजर रेल नीर बॉटलिंग प्लांट बुटीबोरी में बनाए जाने की घोषणा वर्ष 2013 में की गई थी। 8 करोड़ की लागत से प्रतिदिन 72 हजार लीटर पानी पैक करने की क्षमता वाला यह बॉटलिंग प्लांट बीते वर्ष अक्टूबर माह में पूरा होने का दावा रेल राज्य मंत्री ने सदन में लिखित में जवाब देते हुए किया था, लेकिन इसकी मियाद पार होने के बाद मध्य रेल नागपुर मंडल के महाप्रबंधक द्वारा मार्च में यह प्लांट बनकर तैयार होने का दावा किया गया था। लेकिन एक बार फिर यह दावा फीका पड़ता नजर आ रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, बॉटलिंग प्लांट को तैयार होने में और 5 से 6 माह का समय लग सकता है। अर्थात मार्च में नहीं, बॉटलिंग प्लांट जुलाई या अगस्त तक फिलहाल टल गया है। 

ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे 
लेकिन इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य रूप से रेल नीर की बिक्री किए जाने से पानी की मांग बढ़ने पर इसकी आपूर्ति करना बड़ी चुनौती साबित होगा। फिलहाल रेलवे स्टेशन में रेल नीर की खपत तकरीबन 700 पेटियां (एक पेटी 24 लीटर-24 नग) प्रतिदिन की बताई जा रही है। पीक सीजन में इसकी मांग बढ़कर तकरीबन 1200 पेटियां प्रतिदिन तक हो जाती है। यह अकेले नागपुर स्टेशन की मांग है। बिलासपुर से यह माल आता है। लिहाजा गर्मियों में मांग और आपूर्ति का संतुलन बिगड़ने पर रेलवे अधिसूचित पानी की कम्पनियों से पानी की बोतलें ले सकती हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। बता दें कि निजी पानी की बोतलें 20 रुपए प्रति लीटर की दर से बिकती है। 

Created On :   27 March 2018 5:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story