रेलवे ने बिना अनुमति काटे पेड़, अधिकारी ने लगाया आरोप

Railway cut trees without permission, the officer alleged
रेलवे ने बिना अनुमति काटे पेड़, अधिकारी ने लगाया आरोप
कार्रवाई की मांग रेलवे ने बिना अनुमति काटे पेड़, अधिकारी ने लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पटरी के निर्माण कार्य के लिए सेंट्रल रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत बिना अनुमति पेड़ों की कटाई का आरोप एक वृक्ष अधिकारी ने लगाया है। साथ ही मनपा के ऑनलाइन साइट पर शिकायत करते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि रेलवे अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बात नहीं कर रहे हैं। 

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, कड़बी चौक से उड़ान पुल के पास रेलवे पटरी के बगल में 8 से 10 पेड़ों की जड़ से कटाई की गई है। कटे हुए पेड़ इधर-उधर पड़े हैं। नियमानुसार केन्द्र सरकार की जमीन हो या फिर राज्य सरकार की, पेड़ की कटाई या छंटाई के लिए स्थानीय प्रशासन यानी मनपा से अनुमति लेना अनिवार्य है। बावजूद इसके उपरोक्त मामले में रेलवे ने बिना अनुमति इसे काटा है। वृक्ष मित्र सचिन खोब्रागड़े ने मनपा के ऑनलाइन साइट पर इसकी शिकायत भी की है। मनपा की ओर से एक टीम ने जगह पर जाकर पंचनामा भी किया है। इस संबंध में कार्रवाई की जाने वाली है। इस संबंध में रेलवे के पीआरओ थूल ने कहा कि संबंधित विभाग से जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।

2 माह पहले काटे गए हैं
अनंत नागमोते, गार्डन इंस्पेक्टर, मनपा के मुताबिक हम लोग आज ही गए थे, लेकिन पेड़ 2 महीने पहले काटे गए हैं। कार्रवाई के बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते। सोमवार को जानकारी दे सकेंगे। 

Created On :   6 Feb 2022 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story