अब ड्रोन के खतरे से निपटेगा 'रेलवे विभाग'

Railway Department now ready to fight from drone in india
अब ड्रोन के खतरे से निपटेगा 'रेलवे विभाग'
अब ड्रोन के खतरे से निपटेगा 'रेलवे विभाग'

सचिन मोखारकर,नागपुर।  भविष्य में मिलों दूर पटरियों पर आनेवाली प्राकृतिक विपदा से निपटने के लिए रेलवे को ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। संकट में रेलवे ड्रोन की मदद लेनेवाली है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने एेसे 6 ड्रोन की व्यवस्था भी कर ली है। ड्रोन के माध्यम से केबिन में बैठे-बैठे ही वरिष्ठ अधिकारी स्क्रीन पर हालात देख उपाय योजना कर सकेंगे। मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत रोजाना मुंबई, हावड़ा, दिल्ली लाइन की एक सौ से अधिक यात्री गाड़ियां व 2 सौ से अधिक मालगाड़ियों का परिचालन होता है। 

ऐसे होगा काम 
दिल्ली लाइन पर घाट सेक्शन की कमी नहीं है। कई बार ठंड में पटरी फ्रैक्चर के कारण गाड़ी बेपटरी हो जाती है। अप व डाउन लाइन के ट्रैक बुरी तरह प्रभावित हो जाते हैं। 

बारिश में मिलेगी मदद   
रेलवे के लिए बारिश का मौसम बहुत ज्यादा परेशानी भरा रहता है। कई बार लैंड स्लाइडिंग के कारण रेलवे को भारी कवायदें करनी पड़ती है। ऐसे में ड्रोन की मदद ज्यादा कारगर साबित होगी। 

दुर्घटनाओं में भी जल्द उपयोग 
हाल ही में हमारी ओर से ड्रोन की सहायता ली गई है। जल्द ही रेल दुर्घटनाओं में भी इनका उपयोग किया जाएगा। हमारे पास 6 ड्रोन तैयार हैं, जिन्हें हायर कर उपयोग में लाएंगे। 
-बृजेश कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर

दूर होगी खामियां
उल्लेखनीय है कि रेलवे को सबसे अधिक परेशानी बारिश व ठंड के दिनों में होती है। बारिश के दिनों में जहां पानी जमा हो जाता है वहीं ठंड के दिनों में पटरी क्रेक हो जाती है। ड्रोन की मदद से इन सारी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलेगी। आज हर विभाग डिजिटलाइजेन की ओर बढ़ रहा है रेलवे विभाग भी डिजिटल हो चुका है लेकिन अब मार्ग की खामियां दूर करने के लिए रेलवे विभाग ने जो तैयारी की है उसमें इसे जगह पर ही रास्ते की खामियां सामने आ सकेगी।  

Created On :   9 Feb 2018 2:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story