- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आज शाम जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट...
आज शाम जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट नई ट्रेन को रेल मंत्री दिखाएँगे हरी झंडी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर-चांदाफोर्ट बल्लारशाह सुपरफास्ट इनागरल ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल आज शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और विधायक अशोक रोहाणी, डीआरएम संजय विश्वास की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 से रवाना करेंगे। यह ट्रेन 11 मार्च से नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन सुबह 5.15 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी और दोपहर 1.45 बजे चांदाफोर्ट पहुँचेगी। वहीं वापसी में चांदाफोर्ट से दोपहर 2.50 बजे चलेगी और रात 11.30 बजे जबलपुर पहुँचेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सुपरफास्ट ट्रेन का रूट जबलपुर, मदन महल, कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, चांदाफोर्ट है। इस ट्रेन में एसी चेयरकार के सबसे अधिक कोच हैं, वहीं स्लीपर और सेकेंड सिटिंग की भी व्यवस्था की गई है। माना जा रहा है िक जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट के चलने से दक्षिण भारत के हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई जाने वाले यात्रियों को नया विकल्प मिलेगा।
Created On :   8 March 2021 1:50 PM IST