- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्टेशन की दूरी बढ़ने से यात्रियों...
स्टेशन की दूरी बढ़ने से यात्रियों की छूट रही ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रैफिक समस्या को लेकर जयस्तंभ चौक को बीच से बंद कर दिया है। जिससे नागपुर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एक से डेढ़ किमी घूमकर आना पड़ रहा है। इससे समय की बर्बादी हो रही है। कई बार जाम में फंसने के कारण व लंबी दूरी तय करने के चक्कर में यात्रियों की ट्रेन तक छूट रही है। ऐसे में यात्रियों में रोष है।
जाम में फंस रहे लोग
नागपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना 125 यात्री गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में रोजाना 10 से 15 हजार यात्री नागपुर से विभिन्न दिशा जाने के लिए इसी स्टेशन पर निर्भर रहते हैं। वैसे ही यहां तक पहुंचने तक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर शाम के वक्त विदर्भ एक्सप्रेस से लेकर महत्वपूर्ण गाड़ियों के कारण यहां आने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे भारी जाम का सामना करना पड़ता है। इन दिनों यह परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। ट्रैफिक विभाग ने जयस्तंभ चौक को बीच से बंद कर दिया है। ऐसे में अब कस्तूरचंद पार्क से आने वाले यात्रियों को जयस्तंभ चौक से स्टेशन आना संभव नहीं हो रहा है। ऐसे में उन्हें पहले रामझूला क्रास कर मेयो अस्पताल के पास जाना पड़ता है। यहां से घूमकर स्टेशन परिसर में आना पड़ता है। इससे जहां एक ओर ज्यादा पेट्रोल बर्बाद हो रहा वही दूसरी ओर यह जाम का कारण भी बन रहा है। इससे कई यात्रियों की तो ट्रेन तक छूट रही है। खासकर शाम के वक्त बहुत ज्यादा भीड़ बढ़ने से जयस्तंभ चौक से मेयो तक व यहां से यू टर्न लेकर स्टेशन आने तक यात्रियों को आधा घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है।
एम्बुलेंस पहुंचने में लग रहा समय
नागपुर स्टेशन पर आये दिन यात्रियों की तबीयत खराब होती है। ऐसे में डीआरएम कार्यालय परिसर में बने रेलवे अस्पताल से ही एम्बुलेंस व डॉक्टर को यहां भेजा जाता है, लेकिन आपातकालीन स्थिति में अब एम्बलेंस जल्दी नहीं पहुंच पा रही है। यू टर्न मारकर आने तक समय लग रहा है। ऐसी स्थिति किसी भी दिन मरीज के जान पर बन सकती है।
Created On :   25 Jan 2019 3:38 PM IST