- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नए कैमरों से लैस होगा रेलवे स्टेशन,...
नए कैमरों से लैस होगा रेलवे स्टेशन, इस माह के अंत लग जाएंगे अत्याधुनिक कैमरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुराने कैमरे हटाकर रेलवे स्टेशन में शीघ्र नए कैमरे लगने वाले हैं। नए इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम के तहत अत्याधुनिक प्रणाली के कैमरे संभवत इसी माह अंत तक सक्रिय होने की संभावना है। वर्तमान में नागपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 45 कैमरे व 6 मॉनिटर लगे हुए हैं, लेकिन स्टेशन के कई कोनों पर कैमरों की नजर नहीं पड़ रही है, जिससे कैमरों के पीछे अापराधिक गतिविधियां पनप रही हैं। कई साल पहले रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक कैमरे लगाने की बात कही गई थी, जिसके इन्स्टॉलेशन का काम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नागपुर रेलवे स्टेशन व्यस्ततम स्टेशनों में शामिल है। यहां सुरक्षा की दृष्टि से हर पल ऐहतियात बरतने का दावा किया जाता है। वर्तमान में यहां पुराने जमाने के कैमरे भी लगे हैं, जो हर पल सुरक्षा को संभाले रखने का दावा तो करते हैं, लेकिन वास्तविकता भिन्न है। यह कैमरे केवल उपरी चित्र दिखा रहे हैं। कैमरे के पीछे कई अपराधी यहां से रफू-चक्कर होते रहे हैं। यह बात सामने आने के बाद यहां इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सर्विस की शुभारंभ किया जाने वाला है।
अजनी को मिलेंगे नागपुर के कैमरे
नागपुर रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक प्रणाली के कैमरे लगने के बाद यहां से निकाले जाने वाले 40 से 45 कैमरों अजनी रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे। वर्तमान में एक दर्जन गाड़ियों का आवागमन व हजारों यात्रियों की प्रतिदिन उपस्थिति के बाद भी अजनी स्टेशन पर एक भी कैमरा नहीं लगा है, ऐसे में यहां कैमरे लगाकर अजनी स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी।
210 कैमरे लगाए जाएंगे
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर कुल 210 कैमरे यहां लगाए जाने वाले हैं। कई कैमरे घूमने वाले रहेंगे यानी इनकी पकड़ से कोई भी बच नहीं पाएगा। आरपीएफ में इनके लिए एक स्वतंत्र कक्ष का भी निर्माण किया गया है। जहां इन कैमरों के 10 मॉनिटर रहेंगे। यहां बैठा स्टॉफ 24 घंटे मोनिटरिंग करेगा। ऐसे में स्टेशन पर होने वाली पॉकेट मारने की मामूली वारदात भी आरोपी के साथ पुलिस की नजर में आ जाएगी। यह कैमरे नागपुर स्टेशन पर अापराधिक गतिविधियों की लगाम कसने में अहम साबित होने की उम्मीद की जा रही है।
इन्सटॉल करने का काम शुरू है
नए कैमरों के इन्सटॉल करने का काम शुरू है। जुलाई माह में इसे पूरी तरह लगा दिया जाएगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए हमें काफी मदद भी मिलेगी।
(ज्योतिकुमार सतिजा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, मध्य रेलवे नागपुर मंडल)
Created On :   2 July 2018 12:57 PM IST