बारिश ने खोली इंजीनियरिंग में खामियों की पोल, आवागमन में बढ़ी नागरिकों की परेशानी

Rain exposed the flaws in engineering, problems of citizens increased in traffic
बारिश ने खोली इंजीनियरिंग में खामियों की पोल, आवागमन में बढ़ी नागरिकों की परेशानी
शहर की सडक़ों से निकला डामर, जगह-जगह गड्ढे बारिश ने खोली इंजीनियरिंग में खामियों की पोल, आवागमन में बढ़ी नागरिकों की परेशानी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर की अधिकांश सडक़ों से डामर निकल जाने के बाद गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। इससे नागरिकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में दो दिनों तक हुए बारिश के बाद सबसे ज्यादा परेशानी खराब सडक़ों के कारण ही हुई। काम से निकलने वाले लोग परेशान रहे। नागरिकों ने बताया कि बारिश के दौरान इंजीनियरिंग में खामियां एक बार फिर खुलकर सामने आ गई। शहर में ज्यादातर सडक़ों पर पानी भर गया। पानी निकासी इंतजाम में कई खामियां सामने आई।

समस्या की सबब बनीं सडक़ें

> रेलवे स्टेशन से बसस्टैंड पहुंच मार्ग पर बुढ़ार चौक से बसस्टैंड के बीच खस्ताहाल सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए। सडक़ गांव से बदतर हालत में है। 
> बारिश के दौरान मॉडल सडक़ पर जेल बिल्डिंग के सामने भारी भर गया। यही स्थिति पांडवनगर पहुंच मार्ग पर रही। 
> सिंहपुर रोड पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
> पुलिस लाइन से कमिश्नर बंगला के बीच सडक़ में गड्ढों की भरमार के बीच लोग हिचकोले खाने विवश हैं।

-कई स्थानों पर पूर्व में सडक़ निर्माण के दौरान पानी निकासी पर ध्यान नहीं दिया गया, उसे अब ठीक करवा रहे हैं। पानी निकासी में सबसे ज्यादा परेशानी पॉलिथीन के कारण हो रही है।                                           (एसएस तोमर इंजीनियर नगर पालिका शहडोल)

 

Created On :   24 Aug 2022 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story