दूसरे टी-20 मैच पर बारिश का छाया, बिगड़ सकता है सारा खेल 

Rain shadow on the second T20 match, the whole game can be spoiled
दूसरे टी-20 मैच पर बारिश का छाया, बिगड़ सकता है सारा खेल 
नागपुर दूसरे टी-20 मैच पर बारिश का छाया, बिगड़ सकता है सारा खेल 
हाईलाइट
  • क्रिकेट प्रेमी बारिश की संभावना के बीच मैच को लेकर उत्साहित
  • जामठा मैदान पर होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में बारिश का साया
  • बारिश के कारण नहीं हो पाया अभ्यास

डिजिटल डेस्क, नागपुर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामठा मैदान पर होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में बारिश का साया बरकरार है। पिछले तीन दिन से रुक-रुक हो रही बारिश और शुक्रवार के पूर्वानुमान के चलते तीन साल से अंतरराष्ट्रीय मैच देखने की आस लगाए बैठे संतरानगरी के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लग सकती है। इसके बीच गुरुवार को बारिश के कारण दोनों टीम के खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाएं।

Vca Stadium

टीम होटल के जिम सत्र में शामिल होने के बाद खिलाड़ी स्टेडियम नहीं जा सके। ग्राउंड्समैन मैदान पर सुपर सॉपर चला रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई जलजमाव न हो। गुरुवार दोपहर तक मैदान पर कवर्स थे, जिसे बाद में हटाया गया। तेज बारिश के बाद भी आउट फिल्ड खेलने लायक है। शुक्रवार को बारिश नहीं होने की स्थिति में उपराजधानी के क्रिकेट प्रमी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। 45,000 की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं। अगर बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जाता है तो दर्शकों को टिकट के पैसा वापस देने होंगे।


फिट है सभी खिलाड़ी, जमने के लिए थोड़ा समय चाहिए : सूर्यकुमार

मोहली में जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किए जाने के कारण उनकी फिटनेस को लेकर एकबार फिर सवाले उठने लगे, लेकिन टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ी फिट है। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस से मुखातिब होते हए सूर्यकुमार ने कहा कि मोहाली में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन कंगारुओं ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे हमें शिकस्त का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार ने कहा कि गेंदबाजों को जमने के लिए तोड़ा समय दीजिए। बुमराह, हर्षल पटेल, उमेश यादव इंजरी से टीम में लौटे हैं। इस समय सभी फिट है और अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मोहाली की हार के बाद बुमराह की वापसी के कयास के बीच सूर्यकुमार ने कहा कि यह टीम प्रबंधन को तय करना है। डेथ ओवर्स में लगातार पीट रहे हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही बढ़िया गेंदबाज है। उनके ऑफ कटर्स बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब है। मुझे लगता है कि हर्षल को सेट होने के लिए थोड़ा समय की जरूरत है।टीम इंडिया में एक भरोसेमंद बल्लेबाज की पहचान बना चुके सूर्यकुमार अपनी लय और फॉर्म से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन द्वारा दी गई भूमिका को निभाने की पूरी कोशिश करता हूं। मैं हमेशा ही टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूं। मेरा प्रयास भी रहता है। सूर्यकुमार ने खुद पर लगे फिरकी गेंदबाजों के विरुद्ध घातक बल्लेबाज के टैग से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि मैं तेज गेंदबाजी पर छक्का जड़ने का पूरा आंनद लेता हूं।
 

Created On :   22 Sept 2022 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story