मनपा में अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

Rain water harvesting system in municipal corporation
मनपा में अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
मनपा में अब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भविष्य में जलसंकट से निपटने के लिए मनपा ने शहर की सभी बड़ी इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का नागरिकों से आह्वान किया है। मनपा ने अपने ही घर से इसकी शुरुआत की है। मनपा की प्रशासकीय इमारत में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। महापौर नंदा जिचकार के हस्ते इस कार्य का भूमिपूजन किया गया। 

यह है योजना

प्रशासकीय इमारत के छत का पानी बोर के माध्यम से भूगर्भ में पहुंचाया जाएगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से व्यर्थ बह जाने वाला बारिश का पानी भूगर्भ में पहुंचकर जलस्तर बढ़ने से भविष्य में जलसंकट से राहत मिलेगी। महापौर ने सभी नागरिकों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर जलस्तर बढ़ाने में अपना योगदान देने की अपील की। भूमिपूजन अवसर पर उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, स्थायी समिति सभापति प्रदीप पोहाने, मनपा में नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे, जलप्रदाय समिति सभापति पिंटू झलके, स्थापत्य व प्रकल्प समिति सभापति अभय गोटेकर, अग्निशमन व विद्युत समिति सभापति संजय बालपांडे, वरिष्ठ नागरिक सुनील अग्रवाल, सत्तापक्ष प्रतोद दिव्या धुरडे, सतरंजीपुरा जाेन सभापति अभिरूची राजगिरे, स्वास्थ्य समिति उपसभापति नागेश सहारे, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, उपायुक्त राजेश मोहिते, नगरसेवक प्रगति पाटील, शिल्पा धोटे, रूतिका मसराम, जलप्रदाय विभाग के कार्यकारी अभियंता श्वेता बैनर्जी, मनोज गणवीर, भूजल सर्वेक्षण तथा विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. शिवाजी पद्मने, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक डॉ. वर्षा माने, सहायक भूवैज्ञानिक आई. पी. घोड़ेस्वार, टी. गोटे, अजय सावंत आदि उपस्थित थे।

Created On :   7 Aug 2019 1:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story