- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लाइव पोर्न स्ट्रीमिंग का बड़ा...
लाइव पोर्न स्ट्रीमिंग का बड़ा खिलाड़ी बनना चाहता था राज कुंद्रा, अब जांच के दायरे में शिल्पा शेट्टी
- एप पर अश्लील वीडियो अपलोड करने की थी तैयारी
- कुंद्रा ने बना लिया था प्लान बी
- लाइव पोर्न स्ट्रीमिंग में बड़ा खिलाड़ी बनने की थी चाहत
- शिल्पा शेट्टी के अकाउंट्स की होगी जांच
- हॉटशॉट्स को प्लेस्टोर से हटा चुका था गूगल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई अभिनेत्रियों को मजबूर कर पोर्न वीडियो बनाने और उसे एप के जरिए प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार कारोबारी राज कुंद्रा लाइव पोर्न स्ट्रीमिंग का बड़ा खिलाड़ी बनना चाहता था। उसे लगता था कि लाइव पोर्न स्ट्रीमिंग भी बॉलीवुड जैसी बड़ी इंडस्ट्री बन सकती है, जिससे भविष्य में मोटी कमाई होगी।
इसलिए कुंद्रा ने अपने साथियों को सलाह दी थी कि कुछ दिनों के लिए ज्यादा आपत्तिजनक सामग्री एप से हटा दी जाए, साथ ही उसने आशंका जताई थी कि आल्ट बालाजी पर अश्लील सामग्री के बावजूद शायद उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। बता दें कि मुंबई पुलिस पहले ही दावा कर चुकी है कि राज कुंद्रा ही इस पूरे मामले का मुख्य साजिशकर्ता है। उसने ही पहले यूके में अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर कंपनी बनाई। फिर उसे बेचने का दावा किया। लेकिन असल में पर्दे के पीछे से वही कंपनी चला रहा था और संबंधित लोगों को निर्देश दे रहा था।
वाट्सएप चैट में उसने अपने साथियों से प्लान बी पर अमल करने को कहा था। एप बंद होने के बाद उसने अपने साथियों से कहा था कि फिलहाल उस पर मौजूद ज्यादा अश्लील सामग्री हटाकर गूगल से ऐप रीस्टोर करने की अपील की जाए। इस दौरान एक नया एप तैयार कर लिया जाए। इसके अलावा केंद्र सरकार के पोर्न पर पाबंदी से जुड़े फैसले के बाद कुंद्रा को इस बात का डर था कि एप पर मौजूद अश्लील सामग्री के चलते उस पर गाज गिर सकती है।
यह था कुंद्रा का ‘प्लान बी’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुंद्रा ने भविष्य के लिए भी योजना तैयार कर रखी थी। उसके मोबाइल एप हॉटशॉट्स को नियमों का उल्लंघन करने के चलते पिछले साल नवंबर में गूगल ने प्लेस्टोर से हटा दिया था। इसके बाद कुंद्रा दूसरा एप बनाकर उस पर अश्लील वीडियो अपलोड करने की तैयारी में था। साथ ही उसने अपने साथियों के साथ लाइव पोर्न स्ट्रीमिंग एप बनाने की योजना तैयार की थी।
इस मामले में राज की पत्नी अभिनत्री शिल्पा शेट्टी भी मुश्किल में फंस सकती हैं, क्योंकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पोर्न से हुई कमाई का हिस्सा कहीं अभिनेत्री के बैंक खातों में तो ट्रांसफर नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस को शिल्पा के खिलाफ इस मामले से सीधे जुड़े होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं पोर्न की कमाई का हिस्सा अभिनेत्री के बैंक खातों में तो ट्रांसफर नहीं हुआ है। अगर इस बात के सबूत मिले कि कुंद्रा ने पोर्न से कमाई गई रकम शिल्पा के खाते में ट्रांसफर की है, तो अभिनेत्री मुश्किल में फंस जाएंगी। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि राज कुंद्रा ने पोर्न की कमाई किन-किन बैंक खातों में भेजी है उसकी जांच की जा रही है।
Created On :   21 July 2021 9:39 PM IST