बांद्रा के पास लगी आग हादसा नहीं, साजिश थी : राज ठाकरे

Raj Thackeray alleges Bandra fire was planned, not accident
बांद्रा के पास लगी आग हादसा नहीं, साजिश थी : राज ठाकरे
बांद्रा के पास लगी आग हादसा नहीं, साजिश थी : राज ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हालही में मुंबई के बांद्रा में झुग्गियों में लगी आग को लेकर MNS प्रमुख राज ठाकरे ने खुलेआम कहा है कि वह आग लगी नहीं थी, बल्कि लगाई गई थी। ठाकरे ने कहा कि कौन कहां से आता है, कहां जाता है कोई हिसाब नहीं है, ये जो झोपड़पट्टी में आग लगी थी, ये लगाई गई थी। बता दें MNS प्रमुख ठाकरे शनिवार को बांद्रा के रंगशारदा में कार्यकर्ता मेले को संबोधित करने गए थे।

ये भी पढ़ें- मुंबई : बांद्रा स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में लगी भयानक आग

पाकिस्तान की जरूरत नहीं, इन्हीं से युद्ध करना पड़ेगा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ब्रांदा की झोपड़पट्टी में सब बांग्लादेशी हैं, उनके आधार भी आसानी से बन जाते हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो पाकिस्तान की जरूरत नहीं, इन्हीं से युद्ध करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- मुंबई: MNS और कांग्रेस कार्यकर्ता भि‍ड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नाना पाटेकर पर निशाना
आगे बोलते हुए राज ठाकरे ने एक्टर नाना पाटेकर को भी आड़े हाथों लिया। ठाकरे ने फेरीवालों को सपोर्ट करने पर नाना की मिमिक्री करते हुए कहा कि उन्हें (नाना) जिस मामले की पूरी जानकारी नहीं है, उस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए। बता दें नाना पाटेकर को फेरीवालों का समर्थन करने पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम का साथ मिल चुका है।

झुग्गियों में लगी थी आग

बता दें कि 26 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा स्टेशन के पास के इलाके बेहरामपाडा में भयानक आग लग गई थी। आग लगने का कारण सिलेंडर का फटना बताया गया। दमकल की 16 गाड़ियों और 10 वाटर टैंकर की मदद से करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की चपेट में आने से दमकल कर्मी समेत दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए थे। आग स्टेशन से सटे झोपड़ों में लगी थी और इसकी तपन टिकट खिड़की तक महसूस की जा सकती थी। स्टेशन परिसर भी धुंए से भर गया था। इसके अलावा स्टेशन से सटे स्काईवॉक और उसके नीचे लोगों की आवाजाही एहतियातन बंद करनी पड़ी थी। 

Created On :   5 Nov 2017 11:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story