- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज ठाकरे ने रद्द की अक्षय तृतीया...
राज ठाकरे ने रद्द की अक्षय तृतीया पर महाआरती, ईद के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से अपील
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अक्षय तृतीया के मौके पर मंगलवार को राज्य भर में किए जाने वाले आरती के कार्यक्रम को अचानक रद्द कर दिया है। राज मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के मुद्दे पर मंगलवार को ट्वीटर के जरिए अपनी भूमिका व्यक्त करेंगे। सोमवार को राज ने एक बयान जारी करके कहा कि मुस्लिम समाज ईद का त्यौहार खुशी से मना सके। इसलिए पहले से घोषित कार्यक्रम के तहत अक्षय तृतीया के मौके पर मनसे कार्यकर्ता मंदिरों में आरती न करें। हमें किसी के त्यौहार में बाधा नहीं डालना चाहते। लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक है। लाउडस्पीकर के मुद्दे पर आगे क्या करना है? मैं इस संबंध में मंगलवार को ट्वीटर के जरिए अपनी भूमिका व्यक्त करुंगा। आरती कार्यक्रम रद्द किए जाने पर मनसे के नेता अविनाश जाधव ने स्पष्टीकरण दिया है।
जाधव ने कहा कि मंगलवार को ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी तनाव रहेगा। इसके चलते मनसे ने केवल आरती का कार्यक्रम रद्द किया है। वहीं बीते रविवार को राज ने औरंगाबाद की सभा में कहा था कि यदि 3 मई तक मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो 4 मई को मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके पहले 19 अप्रैल को मनसे के पदाधिकारियों की बैठक में राज ने अक्षय तृतीया के मौके पर 3 मई को मंदिरों में आरती के कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसके मद्देनजर मनसे की ओर से 3 मई को मंदिरों में आरती के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर ली गई थी। मनसे की ओर से प्रभादेवी में आयोजित महाआरती के कार्यक्रम में पार्टी के नेता अमित ठाकरे शामिल होने वाले थे। लेकिन अब पार्टी की ओर से आरती कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया है।
Created On :   2 May 2022 8:44 PM IST