राज ठाकरे की हिंदुत्व की भूमिका स्वागत योग्य- मिलिंद एकबोटे

Raj Thackerays role of Hindutva welcomed- Milind Ekbote
राज ठाकरे की हिंदुत्व की भूमिका स्वागत योग्य- मिलिंद एकबोटे
राज ठाकरे की हिंदुत्व की भूमिका स्वागत योग्य- मिलिंद एकबोटे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धर्मवीर संभाजी महाराज प्रतिष्ठान, समस्त हिंदू अघाड़ी के अध्यक्ष तथा पुणे की कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले के आरोपी मिलिंद एकबोटे ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राज की हिंदुत्व की भूमिका स्वागत योग्य है। हिंदुओं के खिलाफ होने वाले अन्याय का मुद्दा उठाया जाना चाहिए। एकबोटे ने रविवार को राज से कुष्णकुंज में मुलाकात की।

पत्रकारों से बातचीत में एकबोटे ने कहा कि 24 मार्च को छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर पुणे के शिरुर स्थित वढू बुद्रुक में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मैंने राज को संभाजी महाराज की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। हम चाहते हैं कि राज वहां पर आकर संभाजी महाराज के भक्तों को संबोधित करें। इससे पहले पुणे में कोरेगांव-भीमा हिंसा के बाद एकबोटे सुर्खियों में आए थे। हिंसा को लेकर उन पर आरोप भी लगे हैं। 

 

Created On :   8 March 2020 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story