विपक्षी गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं राज, कांग्रेस को है परहेज

Raj wants to join the Opposition coalition, congress not like this
विपक्षी गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं राज, कांग्रेस को है परहेज
विपक्षी गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं राज, कांग्रेस को है परहेज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विजय सिंह ‘कौशिक’। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से नचदीकी और मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलने से उनके विपक्षी गठबंधन में शामिल होने को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि राज ठाकरे की छवि को देखते हुए कांग्रेस अब भी उनसे दूरी बनाए रखने में अपनी भलाई समझ रही है। पर राजनीति के जानकारों का कहना है कि राजनीति में कुछ भी संभव है। कांग्रेस  के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्ते पर ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि ‘राज ठाकरे जिस तरह विपक्षी गोलबंदी में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं, उससे हमें खुशी है लेकिन यदु कांग्रेस ने राज से हाथ मिलाया तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में उत्तरभारतीय रहते हैं। राज ठाकरे की राजनीति उत्तरभारतीय विरोध की रही है जबकि उत्तरभारतीय कांग्रेस के परंपरागत मतदाता रहे हैं। हालांकि पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में उत्तरभारतीय भाजपा के साथ चले गए थे। लेकिन अभी भी कांग्रेस उन्हें अपना समर्थक मानती है। ऐसी स्थिति में राज ठाकरे से हाथ मिलाने पर कांग्रेस को महाराष्ट्र के अलावा उत्तरभारत में जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।’

राकांपा अपनी जड़े नहीं जमा सकी

दूसरी तरफ मनसे और राकांपा के साथ समझौते की अधिक संभावना है। महाराष्ट्र के शहरों में राकांपा अपनी जड़े नहीं जमा सकी है। तमाम कोशिशों के बावजूद मुंबई, ठाणे व नाशिक जैसे शहरों के उत्तरभारतीय मतदाताओं ने राकांपा का साथ नहीं दिया। जबकि इन शहरों में राकांपा की तुलना में मनसे के पास अधिक कार्यकर्ता हैं।मनसे के नेता भी चाहते हैं कि राज ठाकरे एनडीए विरोधी मोर्चे में शामिल हो जाएं। क्योंकि उनके पास इससे अच्छा दूसरा राजनीतिक विकल्प फिलहाल नहीं दिखाई दे रहा। समझा जा रहा है की यह भाजपा के भी हित में होगा। क्योंकि ऐसी स्थिति में शिवसेना अपेन मित्र दल भाजपा के साथ ही चुनाव लड़ना चाहेगी। क्योंकि शिवसेना के अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में त्रिकोणी मुकाबला होगा और इसमें शिवसेना को नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक का कहना है कि फिलहाल मनसे से गठबंधन कि कोई संभावना नहीं है। राज से गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी किसी तरह का कयास लगाना जल्दबाजी होगी।  

Created On :   20 March 2018 4:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story