फर्जी है नागपुर का राजा अरेबिक विश्वविद्यालय, डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं

Raja Arabic University of Nagpur is fake, no right to give degree
फर्जी है नागपुर का राजा अरेबिक विश्वविद्यालय, डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं
UGC फर्जी है नागपुर का राजा अरेबिक विश्वविद्यालय, डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है, जिन्हे डिग्री देने का कोई अधिकार नहीं है। इसमें एक महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राजा अरेबिक विश्वविद्यालय भी शामिल है। यूजीसी द्वारा फर्जी विश्वविद्यालयों के बारे में सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि छात्रों एवं जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि देश के विभिन्न भागों में 21 स्वत: अभिकल्पित, गैर मान्यता प्राप्त संस्थान कार्यरत हैं, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 का उल्लंघन कर रहे है। यूजीसी के मुताबिक इन फर्जी विश्वविद्यालयों में से सबसे अधिक 8 दिल्ली में जबकि 4 उत्तरप्रदेश में चल रहे है। वहीं शेष 9 फर्जी विश्वविद्यालयों में पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में 2-2 तथा कर्नाटक, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश में 1-1 फर्जी विश्वविद्यालय सक्रिय है।
 

Created On :   26 Aug 2022 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story