नागपुर में 21 को साकार होगा राजस्थान, 105 आर्टिस्ट होंगे शामिल, यूथ एम्पॉवरमेंट समिट 4 से

Rajasthan mahotsav is going to organize in Nagpur between 21-26
नागपुर में 21 को साकार होगा राजस्थान, 105 आर्टिस्ट होंगे शामिल, यूथ एम्पॉवरमेंट समिट 4 से
नागपुर में 21 को साकार होगा राजस्थान, 105 आर्टिस्ट होंगे शामिल, यूथ एम्पॉवरमेंट समिट 4 से

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजस्थानी संस्कृति को जानने के लिए श्री बीकानेरी माहेश्वरी पंचायत द्वारा राजस्थान महोत्सव का आयोजन 21 से 26 दिसंबर तक दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में किया जाएगा। उक्त जानकारी गिरीश गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी, जिसमें उन्हाेंने कहा कि महोत्सव में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के 105 कलाकार उदयपुर से आ रहे हैं, जो नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुति देंगे। इन प्रस्तुतियों में कठपुतली प्रदर्शन, कलाबेलिया, मयूर,चरी घूमर नृत्य, गैर, चकरी, तेराताल आदि नृत्यों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार लोकसंगीत, चंग, भपंग वादन भी होगा। 

एक से बढ़कर एक आर्ट 
पंचायत की युवा समिति के अध्यक्ष शिरीश मूधंड़ा ने बताया कि महोत्सव में आर्ट एंड क्रॉफ्ट, मेटल वर्क, ब्ल्यू पोटरीज, जिंग ऑक्साइड, ज्वेलरी, पेंटिंग, वुडन खिलौने के अतिरिक्त राजस्थानी पकवानों का आनंद लिया जा सकेगा। इसके लिए राजस्थान से विशेष व्यंजनकार बुलाए गए हैं। महोत्सव का उद्घाटन 21 दिसंबर को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस करेंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे, अध्यक्षता चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे। विशेष अतिथि अजय संचेती, विधायक सुधाकर देशमुख, सत्यनारायण नुवाल, दीपक खिरवड़कर तथा श्यामसुंदर सोनी होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक प्रतीक बागड़ी, प्रकल्प सचिव राज चांडक, उपाध्यक्ष सुधीर बाहेती उपस्थित थे।

"यूथ एम्पॉवरमेंट समिट"  4 जनवरी से 
बेरोजगार युवकों को रोजगार देने, व्यवसाय करने की दृष्टि से विविध शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से फॉर्चून फाउंडेशन द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान आमदार अनिल सोले ने जानकारी दी कि 4 से 6 जनवरी 2019 तक "यूथ एम्पॉवरमेंट समिट" का आयोजन डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में किया जाएगा। जिसमें बैंक, विभिन्न कंपनियों तथा मशीनों के लगभग 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसमें क्वालीफिकेशन और रिक्वायरमेंट के हिसाब युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीच भी आयोजित की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले आदि के हाथों किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के समय संदीप जाधव, जयंत पाठक, कपिल चंद्रायन मौजूद थे। रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट http://yesnagpur.inAndroidApp-YESNagpur पर संपर्क कर सकते हैं। 

Created On :   19 Dec 2018 7:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story