राज्यसभा के सभापति नायडू ने एस सेल्वागनबेथी और सुष्मिता देव को दिलाई शपथ

Rajya Sabha Chairman Naidu administered oath to S Selvaganbethi and Sushmita Dev
राज्यसभा के सभापति नायडू ने एस सेल्वागनबेथी और सुष्मिता देव को दिलाई शपथ
नई जिम्मेदारी राज्यसभा के सभापति नायडू ने एस सेल्वागनबेथी और सुष्मिता देव को दिलाई शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन और पश्चिम बंगाल से उप चुनाव में राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्य क्रमश: एस सेल्वागनबेथी और सुष्मिता देव को अपने कक्ष में सदन की शपथ दिलाई। एस सेल्वागनबेथी ने तमिल तथा सुष्मिता देव ने बंगाली में शपथ ली। इस दौरान सभापति ने नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा लगातार अपनी-अपनी भारतीय भाषाओं में शपथ लेने और सभा की कार्यवाहियों में उनके बढ़ते प्रयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि यह राज्यसभा की मूल भावना के अनुरूप है। सभापति नायडू ने सदस्यों से सभी 22 अनुसूचित भाषाओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही युपत भाषांतरण सेवा का लाभ उठाते हुए अपनी-अपनी भाषाओं का प्रयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य, कोयला तथा खान मंत्री प्रह्लाद जोशी, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, डा पी पी के रामाचार्युर्लु, राज्यसभा के महासचिव तथा राज्यसभा सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Created On :   26 Oct 2021 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story