- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने किया...
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने किया अस्पतालों का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । डेंगू और अन्य मच्छर जनित रोगों के बढ़ते मामलों के बीच राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने शहर के प्रमुख शासकीय चिकित्सालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की। सांसद श्री तन्खा सबसे पहले नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुँचे और यहाँ डीन डॉ. पीके कसार से चर्चा की। इसके बाद वे विक्टोरिया अस्पताल पहुँचे और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया एवं डॉ. अमिता जैन से भर्ती हुए मरीजों के उपचार के बारे में पूछा। अधिकारियों ने चिकित्सालय में बनाये गये नए भवन के वार्ड क्रमांक 3-6 के प्रथम एवं द्वितीय तल पर मरीजों के आने-जाने की सुविधा हेतु रैंप निर्माण कराने का अनुरोध किया जिसे सांसद श्री तन्खा ने स्वीकारते हुए शीघ्र ही राशि जारी करने का आश्वासन दिया। सांसद श्री तन्खा रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल के परिसर में स्थित रोटरी ब्लड बैंक पहुँचे, जहाँ क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. संजय मिश्रा एवं अन्य चिकित्सकों ने बताया कि हाल ही में श्री तन्खा द्वारा प्रदत्त कि गई एफ्रेसिस मशीन से अब तक 190 मरीजों को ब्लड प्लेटलेट्स प्रदान किया जा चुका है। मशीन से दिन-रात कार्य लेकर डेंगू एवं अन्य रोगों से ग्रसित लोगों की जान बचाई गई है। इस मौके पर क्षेत्रिय नागरिकों द्वारा एक और एफ्रेसिस मशीन ब्लड बैंक को प्रदान करने का अनुरोध किया गया, जिस पर भी सांसद श्री तन्खा ने सहमति प्रदान की।
Created On :   9 Sept 2021 3:01 PM IST